'सत्यमेव जयते' की स्क्रीनिंग के लिए ऑटो में पहुंचे जॉन, सिंपल अंदाज से सबको किया इंप्रेस
फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है. फिल्म 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. (सभी तस्वीरें मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजॉन अब्राहम की फिल्म इस 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इससे पहले शनिवार को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. इस स्क्रिनिंग के दौरान जॉन एक अलग अंदाज में पहुंचे.
'सत्यमेव जयते' की स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार की खेल पर आधारित फिल्म 'गोल्ड' के साथ टक्कर है. इसके साथ जॉन ने कहा कि यह फिल्म अक्षय कुमार के 'गोल्ड' के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करेगी, बल्कि ये दोनों फिल्में स्वतंत्रता दिवस पर एक-दूसरे की पूरक होंगी.
उन्होंने कहा, अगर यह स्वतंत्रता दिवस के अगले सप्ताह रिलीज हुई तो हम उस व्यवसाय को करने में सक्षम नहीं सकेंगे, जिसे हम 'गोल्ड' के साथ स्वतंत्रता दिवस पर करेंगे, इसलिए छुट्टी पर ही इसे रिलीज करना अधिक समझदारी होगी.
हमेशा से अपने सादगी भरे अंदाज के लिए मशहूर जॉन इस दौरान ऑटो में सवार होकर पहुंचे थे. इस दौरान वो सिंपल टी-शर्ट और ट्राउजर में चप्पल पहनकर पहुंचे थे. उनके इस सादे अंदाज ने सभी को इंप्रेस कर दिया.
यह पूछे जाने पर कि निर्माताओं ने स्वतंत्रता दिवस क्यों चुना, जबकि वे 'गोल्ड' जैसी बड़ी फिल्म के साथ संघर्ष से बच सकते थे? उन्होंने कहा, हमने 15 अगस्त को इस फिल्म की रिलीज के लिए चुना, क्योंकि यह बहुत ही व्यावसायिक तिथि है और उस दिन जो फिल्म आप रिलीज कर रहे हैं, आप अपनी फिल्म के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -