6 दिनों में शानदार कमाई की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई 'जुड़वा 2', जानें कलेक्शन
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म के कमाई की जानकारी दी है. इस फिल्म ने पहले दिन 16.10 करोड़, दूसरे दिन 20.55 करोड़, तीसरे दिन 22.60 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 18 करोड़ और पांचवे दिन मंगलवार को 8.05 करोड़, 6ठें दिन बुधवार को 6.72 करोड़ की कमाई की. ये फिल्म अब तक कुल 92.02 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुल 3500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी बहुत ही शानदार बताया है. फिल्म को रेटिंग भी अच्छी मिली है.
‘जुड़वां-2’ 1997 में आई सलमान खान की फिल्म का ‘जुड़वा’ का रीमेक है.
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की फिलम ‘जुड़वां-2’ को दर्शकों ने खबू सराहा है और इस फिल्म रिलीज के 6 दिनों में ही इतनी कमाई कर ली है जो बड़े स्टार्स की फिल्में भी इस साल नहीं कर पाई हैं.
फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में हैं, और उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं.
फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया है.
आपको बता दें कि दर्शकों से मिल रहे इस रिस्पॉंस से वरूण धवन सहित सभी एक्टर्स बहुत खुश हैं.
इसके साथ ही विश्लेषकों ने इस फिल्म को सुपरहिट करार दे दिया है.
अब तक ये फिल्म 6 दिनों में 92 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -