‘जुड़वा 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा 200 करोड़ के पार, तीसरे हफ्ते भी कमाई जारी
फिल्म के दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी शानदार रही. आठवें दिन शुक्रवार 4.25 करोड़, नौवें दिन शनिवार को 5.75 करोड़, दसवें दिन रविवार को 8.10 करोड़, ग्यारहवें दिन यानि सोमवार को 2.91 करोड़, बारहवें दिन मंगलवार को 2.45 करोड़, तेरहवें दिन बुधवार को 2.25 करोड़ और चौदहवें दिन यानि गुरूवार को फिल्म ने 2.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डाले तो इसने अब तक दुनियाभर में (भारत को मिलाकर) 203.33 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
इस तरह से फिल्म की भारत में अब तक की कुल कमाई 130 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई है.
खास बात ये है ‘जुड़वा 2’ सलमान खान की ‘ट्यूबलाट’ से भी आगे निकल गई है. बता दें कि ‘ट्यूबलाइट’ का लाइफटाइम कलेक्शन 121.65 करोड़ रुपए था.
आपको बता दें कि सलमान खान स्टारर ‘जुड़वा’ का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया था.
गौरतलब है कि ‘जुड़वा 2’ साल 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल है. ‘जुड़वा’ में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे.
आपको बता दें कि दर्शकों से मिल रहे इस रिस्पॉन्स से वरूण धवन सहित फिल्म के सभी एक्टर्स बहुत खुश हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि ‘जुड़वा 2’ इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अब पांचवें नंबर पर आ गई है. अब इसका अगला निशाना अक्षय की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 133.60 करोड़ रुपए की कमाई की है.
फिल्म का निर्देशन वरुण धवन के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक डेविड धवन ने किया है.
इस फिल्म में वरुण धवन ने डबर रोल निभाया है. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज़ मुख्य भूमिका में है.
‘जुड़वा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने तीसरे हफ्ते की शुरूआत भी दमदार तरीके से की है. फिल्म ने पंद्रहवें दिन 1.72 करोड़ रुपए कमाए और सोलहवें दिन यानि शनिवार को 2.65 करोड़.
वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने दो हफ्ते पूरे होने के बाद तीसरे हफ्ते की शुरूआत भी शानदार कलेक्शन के साथ की है.
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म की भारत में की गई कमाई की जानकारी दी है. इस फिल्म ने पहले दिन 16.10 करोड़, दूसरे दिन 20.55 करोड़, तीसरे दिन 22.60 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 18 करोड़ और पांचवे दिन मंगलवार को 8.05 करोड़, 6ठें दिन बुधवार को 6.72 करोड़ और सातवें दिन गुरुवार को 6.06 करोड़ की कमाई की.
‘जुड़वा 2’ ने तीसरे हफ्ते में कदम रखते ही 200 करोड़ के क्लब में भी जगह बना ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -