Box Office पर 'ट्यूबलाइट' के फ्यूज होने पर डायरेक्टर कबीर खान का आया यह बयान...
इस फिल्म में शाहरूख खान भी गेस्ट रोल में दिखाई दिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने कहा, हम दोनों एक-दूसरे के काम का सम्मान करते हैं. उन्हें मुझे कुछ खास नजर आता है और उन्हें लगता है कि मैं किसी भी किरदार को और बेहतर रूप दे सकता हूं और मैं उन्हें एक ऐसे कलाकार के रूप में देखता हूं जो किसी भी किरदार को बेहद खास ढंग से निभा सकते हैं. इसलिए हम दोनों के बीच एक दूसरे के लिए सम्मान है.
कबीर ने कहा, इसलिए, जब हम दोनों साथ काम करते हैं तो हम कुछ नया पेश करने की कोशिश करते हैं.
सुपरस्टार सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस तकरीबन 120 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई है जो बहुत कम है. आगे जानें बॉक्स ऑफिस पर 'ट्यूबलाइट' के फ्यूज होने पर डायरेक्टर कबीर खान ने क्या है... (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
फिल्म के निराशाजनक कमाई पर डायरेक्टर कबीर खान का बयान आया है. एक इंटरव्यू में कबीर खान ने कहा कि मैं फिल्म की कमाई से हताश हूं. उन्होंने कहा, 'आप बहुत सारे प्यार और आस्था के साथ फिल्म बनाते हैं. और जब यह अच्छा नहीं करती है जितनी उम्मीद होती है तो यह बेहद निराशाजनक है.' (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
सुपरस्टार सलमान खान के साथ तीन फिल्मों में काम कर चुके फिल्मकार कबीर खान का कहना है कि वे दोनों एक-दूसरे के काम का सम्मान करते हैं. (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
कबीर, सलमान के साथ 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान' और 'ट्यूबलाइट' में काम कर चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई 'ट्यूबलाइट' भले ही बॉक्स-ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई, लेकिन इससे दोनों की आपसी समझ और रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा. (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
‘ट्यूबलाइट’ 1962 के भारत और चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है. यह शुक्रवार को रिलीज हुई. इसमें सलमान के भाई सोहेल, बाल कलाकार मातिन रे तंगू और चीनी अभिनेत्री झू झू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान डिस्ट्रीब्यूटर्स के 55 करोड़ रुपये लौटाने को राजी हो गए. बता दें कि ‘ट्यूबलाइट’ तकरीबन 120 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई है जो बहुत कम है. वहीं पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘सुल्तान’ ने पहले हफ्ते में ही 208.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
कोमल नाहटा ने ट्वीट किया था, ”सलमान खान ‘ट्यूबलाइट’ में हुए नुकसान की भरपाई के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स के पैसे लौटाने को राजी हो गए हैं. एक शानदार कदम और इसे कहते हैं बीइंग ह्यूमन होना.”
बता दें कि हाल ही में मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि कई डिस्ट्रीब्यूटर सलमान से नुकसान की भरपाई करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि सलमान खान डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -