शाहरुख खान पर लगातार हमले कर रहे हैं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय
फैन की मौत के बारे में सुनकर शाहरुख को सदमा लगा है. उन्होंने कहा, “सबकी तरफ से हमारी प्रार्थना और शुभकामनाएं पूरे परिवार के साथ हैं. हमारे कुछ लोग वहां उनके परिवार के साथ मौजूद हैं.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफरीद खान की मौत पर शाहरुख ने अपने गहरे ग़म का इज़हार किया है. शाहरुख ने कहा, “मैं फरीद खान की मौत से बेहद दुखी हूं. वडोदरा में मौजूद क्रिकेटर इरफान पठान और उनके भाई यूसूफ पठान को मैंने फरीद खान के परिवार की हर मुमकिन मदद करने के लिए कहा है.”
हादसे पर टिप्पणी करते हुए विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से कहा, अगर दाउद इब्राहिम सड़कों पर आए तो भीड़ उन्हें देखने के लिए भी होगी. भीड़ किस आधार पर है, इसका पता नहीं लगाया जा सकता. मैं आगे कुछ नहीं बोल सकता. लोग इसका अर्थ समझते हैं.
एक तरफ जहां सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए कोई तरकीब नहीं छोड़ना चाहते हैं वहीं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भी शाहरुख खान पर परोक्ष रूप से हमला करने का कोई मौका जाने नहीं देना चाहते हैं. इस बार बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से की. आगे जानें, 'रईस' को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने क्या-क्या कहा है?
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' को लेकर सोशल मीडिया पर फिर से परोक्ष रूप से निशाना साधा है. हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने ट्वीट कर कहा था कि यह 'रईस' जो खुद अपने देश का नहीं है, बेकार है और हम सभी को ‘काबिल’ देशभक्त का समर्थन करना चाहिए.
वहीं एक नए ट्वीट में शाहरुख की आने वाली फिल्म 'रईस' के साथ-साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी उन्होंने हमला किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, 'और हमारे भारत के #Kaabil, किसी भी परदेस के #Raees से, हर हाल में बेहतर हैं.'
आपको बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'रईस' के प्रचार में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में वह अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली तक का रास्ता तय करके आए. इसी सफर के दौरान वडोदरा में शाहरुख की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ जुटी. भीड़ पर काबू पाने को पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिसमें स्थानीय पार्षद की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -