PHOTOS: कल्कि कोचलिन ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फोटोशूट की तस्वीरें हो ही हैं खूब वायरल
कल्कि की प्रेग्नेंसी को आठ महीने हो गए हैं ऐसे में उनका वजन भी 11 किलो बढ़ गया है. महीने भर बाद वो अपने पहले बच्चे के जन्म देने वाली हैं. (Photo Credit: @kalkikanmani Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि कल्कि ने पहले फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के साथ शादी की थी. हालांकि दोनों ने अपसी सहमति से तलाक ले लिया था. (Photo Credit: @kalkikanmani Instagram)
कल्कि का सोशल मीडिया अकाउंट देखे को साफ है कि वो अपना ज्यादातर वक्त म्यूजिक इंजॉय करने में स्पेंड कर रही हैं. कल्कि के ब्वॉयफ्रेंड Guy Hershberg प्रोफेशनल पियानिस्ट हैं. (Photo Credit: @kalkikanmani Instagram)
बता दें कि कल्कि शादी से पहले ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ फैमिली प्लानिंग को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. (Photo Credit: @kalkikanmani Instagram)
सोशल मीडिया पर कल्कि के इस फोटोशूट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. (Photo Credit: @kalkikanmani Instagram)
इस लेटेस्ट फोटोशूट में कल्कि बेहद बोल्ड अंदाज में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit: @kalkikanmani Instagram)
बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन बहुत जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. कल्कि इन दिनों अपने बेबी बंप और प्रेग्नेंसी को काफी इंजॉय कर रही हैं. ऐसे में उन्होंने हाल ही में एक लेटेस्ट फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें कल्कि ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर भी की हैं. (Photo Credit: @kalkikanmani Instagram)