'कलयुग' में 'जिया धड़काने' वाली स्माइली सूरी ने पोल डांस के सहारे डिप्रेशन से पाई निजात, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
ये स्माइली सूरी की लेटेस्ट तस्वीरें हैं जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा स्माइली ने बताया कि डिप्रेशन से उबरने के लिए उन्होंने पोल डांस के साथ योगा और मेडिटेशन का भी सहारा लिया.
आपको बता दें कि डिप्रेशन की वजह से स्माइली का वजन भी काफी बढ़ चुका है.
'जोधा अकबर' धारावाहिक में स्माइली रुकैया बेगम का रोल कर चुकीं हैं. इसके अलावा स्माइली टीवी पर डांस रिएलिटी शो नच बलिए में हसबैंड विनीत बंगेरा के साथ भी 2015 में नज़र आ चुकी हैं.
डिप्रेशन का शिकार होने की वजह से स्माइली काफी समय से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं. कुछ समय पहले स्माइली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने पापा और दादी की मौत के बाद उनकी ज़िंदगी में काफी कुछ बदल गया. इसके बाद वो खुद को अकेला महसूस करने लगीं और डिप्रेशन में चली गई. उन्होंने ये भी बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है.
इस फिल्म का गाना 'जिया धड़क-धड़क जाए' स्माइली पर ही फिल्माया गया था जिसे आज भी खूब पसंद किया जाता है. इसके बाद स्माइली सूरी काफी समय से गायब हैं. वजह कुछ और नहीं बल्कि डिप्रेशन है.
2005 में आई फिल्म 'कलयुग' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इमरान हाशमी के साथ इस फिल्म में कुनाल खेमू और स्माइली सूरी मुख्य भूमिका में थे. आप स्माइली को तो भूले नहीं होंगे.
(Photo: fotorcorp)
स्माइली ने बाकी लोगों को भी पोल डांस सीखने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है. (Photo: fotorcorp)
अब स्माइली ने डिप्रेशन से पूरी तरह निजात पाने के लिए पोल डांस का सहारा लिया है. (Photo: fotorcorp)
अब स्माइली अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं और अपने पोल डांस की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. (Photo: fotorcorp)
उनकी ये तस्वीरें देखकर आप समझ गए होंगे कि अब स्माइली प्रोफेशनल पोल डांसर बन चुकी हैं. (Photo: fotorcorp)
बता दें कि स्माइली बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर मोहित सूरी की बहन हैं. (Photo: fotorcorp)
हाल ही में स्माइली ने पोल डांस करते हुए एक फोटोशूट भी कराया है. (Photo: fotorcorp)
डिप्रेशन के दौरान स्माइली ने खुद को पूरी तरह हर जगह से दूर कर लिया था. (Photo: fotorcorp)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -