Cannes 2019: कभी देसी स्वैग तो कभी वाइल्ड अंदाज में रेड कार्पेट पर पहुंची कंगना, देखें तस्वीरें
दूसरे दिन कंगना रनौत MICHAEL CINCO के पिंक गाउन में नजर आईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
ब्रैंड चौपाड़ की पार्टी में कंगना रनौत ये सेफद रंग का गाउन पहनकर पहुंची.
इसके अलावा कंगना का ये चौथा लुक भी बेहद खूबसूरत था.
दूसरे दिन कंगना रनौत MICHAEL CINCO के पिंक गाउन में नजर आईं.
इसके बाद फ्रेंच वोडका ब्रांड के एक कार्यक्रम में उन्होंने ग्रे गूज का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें वह ऑफ व्हाइट कोरसेट के साथ काले पैंटसूट में नजर आयीं.
डीप नेक के साथ कंगना रनौत इस पैंटलूट में गजब की खूबसूरक और बोल्ड अंदाज में नजर आईं.
कान्स के रेड कार्पेट पर पहले दिन कंगना ने ‘देसी’ लुक को अपनाया और वह माधुर्य क्रियेशंस की सुनहरी कांजीवरम साड़ी में नजर आयीं. कंगना ने इसके साथ फाल्गुनी और शेन पीकॉक की शिमरी कोरसेट ब्लाउज पहना .
कान्स फिल्म फेस्टिवल में कंगना रनौत एक बार फिर अपनी क्लासी च्वाइस से सबका दिल जीतती नजर आई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -