सोनू निगम के अज़ान कंट्रोवर्सी पर कंगना, रनदीप, अनुपम खेर सहित कई बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन
बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी सोनू निगम के इस बयान से आपत्ति जताई है. पूजा भट्ट ने लिखा है, 'मैं हर सुबह अज़ान और चर्च की घंटियों की आवाज से उठती हूं. साथ ही अगरबत्ती जलाती हूं और मैं तरह की भारतीयता को सलाम करती हूं.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बिग बॉस फेम और बॉलीवुड एक्टर एजाज़ खान ने कहा, ‘सोनू निगम मेरा दोस्त है. जो आदमी मेरे धर्म के खिलाफ बोलेगा उसको मैं रिस्पेक्ट नहीं कर सकता. वो बड़ा सिंगर है लेकिन आज वो मेरी नज़र में ज़ीरो है. सोनू जब हम छोटे थे तो पैरेंट्स ने सिखाया था ‘सुबह जल्दी उठना सेहत के लिए अच्छा होता है’, जो सुबह जल्दी उठते हैं उन्हें अल्लाह बहुत काम देता है. अरिजित सिंह सुबह 5 बजे उठता है और रियाज कर रहा है इसलिए सारे एक्टर्स के लिए वो गाने गा रहा है. मैंने आपसे ये उम्मीद नहीं की थी.’
अनुपम खेर ने ट्वीट कर सोनू निगम को इसके लिए सराहा है. सोनू निगम ने जब सिर मुंडवाया था उसी तस्वीर पर अनुपम खेर ने लिखा, 'बंदे में हैं दम, जय हो सोनू निगम...'
बॉलीवुड अभिनेता रनदीप हुड्डा ने ट्विटर पर लिखा है, 'सोनू निगम ने जो भी कहा वो लाउडस्पीकर से हो रही परेशानी के लिए कहा. उनकी कही गई बात किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है.'
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने बुधवार को तड़के सुबह एक विवादास्पद ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर के जरिए सुबह अजान को लेकर सवाल उठाए. इसे लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है. इसके बाद कई सारे ट्वीट्स के जरिए उन्होंने कहा कि ये ‘गुंडागर्दी है बस!’ इस मामले पर लगातार बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक हस्तियों का रिएक्शन सुनने को मिल रहा है. कोई सोनू निगम का समर्थन कर रहा है तो कोई उनका विरोध कर रहा है. आपको बता रहे हैं कि इस मामले पर किसने क्या कहा है.
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है, 'मैं किसी और की बात नहीं कर सकती, मैं केवल इतना कह सकती हूं कि मुझे अज़ान पसंद है. मैं मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च सभी जगह जाती हूँ. यहां तक कि 'तनु वेड्स मनु' की शूटिंग के दौरान लखनऊ में हम अज़ान सुनकर उठते थे. मुझे वो आवाज बहुत पसंद है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो जो कह रहे हैं उसे नहीं माना जाना चाहिए. उनकी राय का सम्मान होना चाहिए.'
सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मैं सोनू निगम को जानता हूं कि वो किसी भी धर्म की भावनाओं को कभी आहत नहीं करेंगे. वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. हम उनकी बात का कोई अलग मतलब ना निकालें और उस मुद्दे को धार्मिक मोड ना दें.’
आपको बता दें कि सोमवार सुबह सोनू निगम ने ट्वीट किया था, ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है.’ उन्होंने आगे लिखा था, ‘आखिर कब भारत से ये जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा? वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी.’ निगम ने ये भी कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को जगाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते. तो फिर ऐसा क्यों? गुंडागर्दी है बस.’
डा. कुमार विश्वास ने सोनू के लिए ट्वीट कर कहा, ‘आपके सच्चे दिल का कोई “बाल” भी बांका नहीं कर सकता दोस्त सोनू निगम ख़ुद की ज़ुल्फ़ें गिरा कर नफ़रत का मुडंन करा ही दिया.’ सोनू ने ट्वीट का जवाब देते कहा है, ‘आपको प्यार भाई…’
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर साजिद खान ने भी सोनू निगम से नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा ट्वीट करके कहा है कि सोनू की बात से वो बहुत आहत हुए हैं. उन्होंने लिखा, 'जितना मैं सोनू निगम को जानता हूं, उनसे मैं ऐसी बात की उम्मीद नहीं कर रहा था.'
मीका सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं एक गायक के तौर पर आपका बहुत सम्मान करता हूं. मुझे लगता है लाउडस्पीकर बदलने के बजाए आपको अपना घर बदलकर कहीं और रहना चाहिए.’ मीका सिंह ने आगे लिखा, ‘गुरुद्वारा, मंदिर, मस्जिद और चर्च सिर्फ लाउडस्पीकर के लिए नहीं हैं. वह दान, लंगर और ऐसी ही चीजों के लिए होते हैं.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -