IN PICS: PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में लगेगा बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ये सेलेब्स
पीएम मोदी आज दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. पीएम मोदी के शपथ समारोह में देश-विदेश से 8 हजार से अधिक मेहमान शामिल हो रहे हैं. इसमें बॉलीवुड के अनेक स्टार्स भी शामिल हैं. यहां जानें कौन- कौन से स्टार्स पहुंच रहे हैं शपथ समारोह में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी को समर्थन के सवाल पर कंगना ने कहा कि हमारा समर्थन हमेशा उनके साथ है, लेकिन हम बहुत छोटे हैं उनके आगे. वो देश के सबसे ज्यादा चाहे और सराहे गए प्रधानमंत्री हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट कंगना रनौत ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी. इस दौरान कंगना ने कहा कि वो खुश हैं कि पीएम मोदी दोबारा सत्ता में आए और उन्हें उम्मीद है कि उन्होंने अपने लिए जो भी गोल सेट किए होंगे वो उन्हें जरूर पूरे करेंगे.
हेमा मालिनी इस बार के लोकसभा चुनाव प्रचार में काफी चर्चा में रही थीं. इस चर्चा की शुरुआत तब हुई थी जब वो गेहूं काटने खेत में पहुंच गई थीं.
अभिनेत्री और मथुरा लोकसभा से बीजेपी के टिकट पर लगातार दुसरी बार सांसद चुनी गईं हेमा मालिनी भी पीएम मोदी के शपथ समारोह में शामिल हो रही हैं.
आलिया भट्ट भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आ रही हैं. आलिया ने पीएम मोदी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और जय हिंद कहा.
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रही हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
शाहिद कपूर की हाल ही में 'कबीर सिंह' मूवी आ रही है. वो भी पीएम मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने आ रहे हैं.
सिद्धार्थ रॉय कपूर बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर हैं. वो भी पीएम मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने आ रहे हैं.
फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर भी मुंबई एयरपोर्ट पर दिल्ली आते हुए देखे गए हैं. वह पीएम मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -