दो हत्याएं और एक सच! फिल्म‘इत्तेफाक’ का नया पोस्टर देखिए
करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोड्क्शंस ने ट्वीट किया है, ‘‘दो हत्याएं और एक सच #इत्तेफाक तीन नवंबर.’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयश चोपड़ा की सत्तर के दशक की सस्पेंस थ्रिलर ‘इत्तेफाक’ की इसी नाम से बनी रीमेक इसी तीन नवंबर को रिलीज होने वाली है.
फिल्म इसी तीन नवंबर को रिलीज होनी है.
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, अक्षय खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं.
अक्षय खन्ना के पोस्टर के साथ करण ने ट्वीट किया है, ‘‘उसे किसी पर यकीन नहीं है और सभी पर संदेह है. उसकी अपेक्षा सिर्फ सच जानना है.’’
फिल्म के पोस्ट के साथ सोनाक्षी ने ट्वीट किया है, ‘‘मैं पीड़िता हूं जिस पर अपराधी होने का आरोप है! क्या आप मेरी कहानी नहीं सुनना चाहते?’’
फिल्म के निर्माता करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के लुक के साथ ट्वीट किया है, ‘‘उस पर ऐसे अपराध का आरोप लगा, जो उसने नहीं किया था! कहानी में उसके पक्ष का इंतजार करें. #इत्तेफाक तीन नवंबर को.’’ जौहर ने इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा को टैग किया है.
अभय चोपड़ा के निर्देशन में बनी ‘इत्तेफाक’ (2017) का निर्माण करण जौहर, गौरी खान और अभय चोपड़ा ने संयुक्त रूप से किया है. अभय की यह फिल्म यश चोपड़ा की 1969 की सुपर हिट फिल्म ‘इत्तेफाक’ का रीमेक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -