जल्द ही मां बन सकती हैं करीना बावजूद इसके पार्टियों में बिखेर रही हैं रौनक!
अपने फैन के साथ करीना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीना के साथ मलाइका भी नज़र आईं.
43 बसंत देख चुकीं मलाइका इस दौरान हॉट दिख रही थीं.
मलाइका और करीना का दिलकश अंदाज.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में करीना की प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए पिता रणधीर कपूर ने कहा था कि करीना के मां बनने की तारीख 20 दिसंबर बताई गई है.
करीना स्पा सेशन के लिए Tip & Toe नेल क्लब गई थीं. इस दौरान करीना ने काले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आईं.
आपको बता दें कि हाल ही में करीना कपूर खान को मलाइका अरोड़ा खान और अमृता अरोड़ा के साथ कैमरे में कैद किया गया था.
अमृता अरोड़ा के घर पर आयोजित इस पार्टी में बेबो के हसबैंड सैफ भी पहुंचे थे. अमृता ने सैफ की तस्वीर भी इंस्टा पर डाली है.
मलाइका का हॉट अंदाज.
तस्वीरों में बेबो के साथ मलाइका का भी दिलकश अंदाज देखा जा सकता है. (तस्वीर- मानव मंगलानी)
यह अमृता के घर की फोटो है.
करीना ने कभी भी अपनी प्रेग्नेंसी को खुद पर हावी नहीं होने दिया है और उन्होंने साबित कर दिया है कि प्रेग्नेंसी काम के आड़े नहीं आता है. (तस्वीरें- सोशल मीडिया और मानव मंगलानी)
ऐसा कर उन्होंने महिलाओं के लिए एक मिसाल पेश किया है.
करीना ना सिर्फ पार्टी में पहुंची बल्कि मलाइका और अमृता के साथ पोज देती हुई भी नज़र आईं. अमृता अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरें शेयर की हैं.
करीना कपूर 20 दिसंबर को मां बनने वाली हैं. बावजूद इसके वे मस्ती करने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहती हैं. मां बनने से पहले उनकी करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा ने प्री-क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया था. आगे देखिए तस्वीरें... [PIC CREDIT: Instagram/Amrita Arora]
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -