'डांस इंडिया डांस' के सेट पर एक दूसरे के साथ मस्ती करती दिखीं प्रियंका-करीना, यहां देखें तस्वीरें
(सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जोनस और करीना कपूर खान 'ऐतराज' में साथ में काम कर चुकी हैं.
फिल्म 'द स्काई इज पिंक' शोनाली बोस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी हैं.
प्रियंका चोपड़ा जोनास ने करीना कपूर खान के साथ में मिलकर डांस इंडिया डांस को जज करती नजर आईं. इतना ही नहीं दोनों ने इस शो में साथ में थिरकती भी नजर आएंगी.
इसके कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, हमारी तरह का फेस ऑफ..हम दोनों को यहां साथ में लाने के लिए हैशटैगडांसइंडियाडांस आपका धन्यवाद..आपके प्रतिभाशाली प्रतिभागियों और जजों के साथ बेहद मजा आया. जल्द ही मिलते हैं करीना कपूर खान, टेरेंस, बॉस्को मार्टिस, रफ्तार..हैशटैगदस्कायइजपिंक 11 अक्टूबर को थिएटर्स पर आ रही है.
इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आईं है, साथ ही खुद प्रियंका चोपड़ा ने भी इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर की हैं.
प्रियंका चोपड़ा को-स्टार फरहान अख्तर के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'द स्काय इज पिंक' को प्रमोट करने पहुंची थी.
हाल ही में दोनों की साथ में कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एक वक्त पर एक दूसरे के बारे में बात करने से भी कतराने वाली प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान में अब अच्छी दोस्ती हो गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -