एक्सप्लोरर
Femina Miss India: करीना, माधुरी और जैकलीन ने दी डांस परफॉर्मेंस, देखिए बैकस्टेज तस्वीरें

1/21

फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब तमिलनाडु की अनुकृति वास ने अपने नाम कर लिया है. इस इवेंट में बॉलीवुड के एक से एक बड़ें सितारे ने शिरकत की. इसके साथ हीअभिनेत्री करीरान कपूर खान, माधुरी दीक्षित, जैकलीन फर्नांडीज, ने स्टेज पर कई सारे गानें पर डांस परफॉर्मेंस भी दी. आगे की स्लाइड्स में देखिए इन सितारों की कुछ स्टेज पर डांस करते तो कुछ बैकस्टेज खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/21

बता दें कि मानुषी के साथ इस इवेंट को मलाइका अरोड़ा ने जज किया था. (Photo: missindiaorg)
3/21

करीना कपूर के हॉट लुक को सोशल मीडिया पर काफी तारीफें मिल रही हैं. (Photo: therealkareenakapoor)
4/21

माधुरी काफी समय बाद यूं स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आईं हैं. (Photo: missindiaorg)
5/21

माधुरी दीक्षित के साथ स्टेज पर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी चार चांद लगाए. (Photo: missindiaorg)
6/21

करीना ने अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के गाने पर परफॉर्म किया. करीना इस इवेंट के लिए लंदन से आईं थीं. वो इन दिनों फैमिली के साथ लंदन में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. (Photo: missindiaorg)
7/21

वहीं सबसे ज्यादा करीना कपूर की परफॉर्मेंस को फैंस ने पसंद किया. (Photo: missindiaorg)
8/21

जैकलीन के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने भी स्टेज पर डांस किया. (Photo: missindiaorg)
9/21

इस तस्वीर में आप जैकलीन को स्टेज पर परफॉर्म करते देख सकते हैं. (Photo: missindiaorg)
10/21

मुंबई में हुए एक रंगारंग कार्यक्रम में अनुकृति को मिस इंडिया चुना गया. पिछले साल की मिस इंडिया मानुषी छिल्लर ने उन्हें ताज पहनाया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/21

तस्वीरों में आप करीना कपूर खान का बैकस्टेज अवतार देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/21

एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 का आयोजन मंगलवार की रात मुंबई के एनएसईआई, डोम, वर्ली में संपन्न हुआ. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13/21

जैकलीन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रेस 3' में लीड किरदार निभाती नजर आईं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
14/21

करीना कपूर इस दौरान काफी हॉट लग रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
15/21

बता दें कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर अप और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव सेकंड रनर अप रहीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
16/21

वहीं जैकलीन इस इवेंट में परफॉर्म कने के लिए कुछ इस अंदाज में तैयार हुईं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
17/21

वहीं जैकलीन की बात करें तो वो इस वन पीस ड्रेस में काफी हॉट और कंफर्टेबल नजर आ रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
18/21

करीना कपूर इस इवेंट के लिए लंदन से भारत आईं थी इसके बाद वो फिर से बेटे तैमूर और सैफ अली खान के पास वापस जाने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
19/21

बता दें कि करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने ऐंकरिंग में अपनी कॉमिडी से सबको खूब हंसाया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
20/21

इस इवेंट में भी माधुरी ने अपने कई सारे गानों पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दिया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
21/21

अपने डांस के लिए दुनिया भर में तारीफें बटोरने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित फेमिना मिस इंडिया 2018 के इवेंट में ब्लैक ट्रेडिशनल लुक में जलवे बिखेरे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 20 Jun 2018 08:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion