सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को पूरे हुए 7 साल, यहां देखें इस कपल की खास तस्वीरें
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि करीना और सैफ ने बेटे तैमूर के साथ अपना एनिवर्सरी केक काटा है. इस खास मौके पर करीना पिंक टॉप और डेनिम में दिखीं तो वहीं सैफ सफेद ट्राउजर और ब्लू शर्ट में नज़र आए. सैफ ने बेटे तैमूर को गोदी में लेकर तस्वीर क्लिक कराई
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2012 में शादी के शादी बाद 2016 में करीना ने बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया. इस समय तैमूर की पॉप्यूलैरिटी भी अपने स्टार पेरेंट्स से कम नहीं है.
अमृता और सैफ के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. सारा फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं तो वहीं इब्राहिम अभी पढ़ाई कर रहे हैं.
बता दें कि करीना कपूर के साथ सैफ की दूसरी शादी है. 1994 में सैफ और अमृता ने शादी की और 2004 में इन दोनों का तलाक हो गया.
यूं तो करीना और सैफ ने अपनी रिश्ते को साल 2012 में शादी का नाम दिया था. लेकिन दोनों साल 2007 में ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. ये वो दौर था जब करीना, शाहीद से हुए ब्रेकअप से उभर रहीं थी. दोनों की मुलाकात फिल्म 'टशन' के सेट पर हुई थी.
बाद में धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा और 2012 में करीना कपूर पटौदी परिवार की बहू बन गईं.
लेकिन इस कपल ने शादी सभी कयासों को किनारे करते हुए कोर्ट में जाकर शादी की और सबको हैरान कर दिया. हालांकि बाद में इस कपल बड़े पैमाने पर रिसेप्शन का आयोजन किया. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के सभी सितारे नजर आए. ये तस्वीर सैफ-करीना की कोर्ट मैरिज के बाद बाहर आते हुए की तस्वीर है.
उस दौरान ये खबरें जोरों पर थी कि क्या करीना कपूर, सैफ से शादी करने के लिए अपना धर्म बदलेंगी? और अगर ऐसा नहीं होता तो ये कपल आखिर शादी कब और कैसे करेगा. इन दोनों की शादी पर पूरे देश की नजरें थी.
करीना कपूर और सैफ अली खान ने साल 2012 में 16 अक्टूबर को एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान की शादी को 7 साल पूरे हो गए हैं. बॉलीवुड के इस सबसे ग्लैमरस और कूल कपल ने अपनी शादी की ये सालगिरह बड़े खास अंदाज में मनाई. इस दौरान की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -