करवाचौथ की अगली सुबह बहन करिश्मा कपूर के घर पहुंची करीना कपूर खान, सामने आईं ये तस्वीरें
फिल्म में करीना के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर जैसे कई दिग्गज कलाकार नज़र आएंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म की निर्देशन करण जौहर करेंगे. हाल ही में उन्होंने इस फिल्म का एलान किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि जल्द ही वो फिल्म ‘तख्त की शूटिंग शुरू कर सकती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिलहाल करीना कपूर खान किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म में करीना कपूर के साथ सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया जैसी कलाकार भी नज़र आए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्मों की बात करें तो करीना कपूर की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ ने बॉक्स ऑफस पर अच्छा कारोबार किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बीते रोज़ करीना कपूर खान की करवाचौथ के दौरान की कई बेहतरीन तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वो ट्रेडिशनल लुक में नज़र आ रही थीं. अब आज करवाचौथ की सुबह करीना कपूर खान बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि आज जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें करीना बेहद बोल्ड लग रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बीते रोज़ करीना कपूर खान की जो तस्वीरें सामने आईं उनमें वो हरे रंग के चूड़ीदार पायजामा और कुर्ते में दिखाई दीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
खास बात ये थी कि करीना कपूर करवाचौथ मनाने के दौरान मांग में सिंदूर भी लगाए हुए नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बीते रोज़ करवाचौथ के मौके पर करीना की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करिश्मा कपूर के घर पहुंची करीना ने ब्लू डेनिम और ब्लैक रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी. इस दौरान उन्होंने काला चश्मा भी पहना हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान पापराज़ी ने उनके कई लम्हें कैमरा में कैद कर लिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आज करीना कपूर खान अपनी बहन और दिग्गज अभिनेत्री करिश्मा कपूर के घर पहुंची. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -