एक ही छत के नीचे जिम करने पहुंचे शाहिद-मीरा और करीना कपूर, यहां देखें PICS
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर आजकल अपनी पत्नी मीरा को फिटनेस के टिप्स दे रहे हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शाहिद और मीरा कपूर आजकल रोज ही जिम एक साथ जाते हैं. दिलचस्प ये है कि ये दोनों जिस जिम में जाते हैं वहीं करीना कपूर खान भी आजकल नज़र आ रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि मीरा आजकल अपनी फिटनेस के लेकर ज्यादा सजग हो गई हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
पर्दे पर शाहिद कपूर अब संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ में नज़र आने वाले हैं. (Photo: Manav Mangalani)
एक दूसरे को काफी समय से तक डेट करने वाले शाहिद और करीना पहले एक दूसरे से कतराते थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब सब ठीक हो गया है.
कल जिम के बाहर इन तीनों को कैमरे में कैद किया गया.
करीना को इसी महीने से ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'वीर द वेडिंग' की शूटिंग भी शुरू करनी है.
करीना कपूर तो अक्सर ही आजकल योगा और जिम करती नज़र आती हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -