बिकिनी में करीना कपूर ने कराया है HOT फोटोशूट, Vogue India के कवर पेज पर दिखेंगी
करीना इस साल बड़े पर्दे पर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नज़र आएंगी. (Photo: Vogue India)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैगजीन के कवर पर दिख रही करीना कपूर Yellow बिकिनी टॉप में दिख रही हैं. उसके ऊपर करीना Gucci के ऑफ शोल्डर गोल्डेन ड्रेस को पहने हुई हैं. (Photo: Vogue India)
इस पर बात करते हुए करीना ने बताया है, ''तब मैं सिर्फ 27 साल की थी और अपनी भूमिका के लिए ये करना चाहती थी. उस वक्त ये बहुत ही शानदार लुक था. अब मैं ज्यादा मैच्योर हो गई हूं. अब ये फिट होने के बारे में है और मैं अपनी स्कीन को लेकर अब भी बहुत कंफर्टेबल हूं.'' (Photo: Vogue India)
फिल्म टशन में करीना कपूर 'साइज़ जीरो' में नज़र आईँ थीं और उस वक्त ये एक फैशन ट्रेंड बन गया. (Photo: Vogue India)
करीना का ये इंटरव्यू इस मैगजीन के जनवरी इश्यू में पढ़ने को मिलेगा. (Photo: Vogue India)
करीना ने वोग इंडिया मैगजीन के लिए बिकिनी में फोटोशूट कराया है. (Photo: Vogue India)
इस मैगजीन से करीना ने बॉलीवुड में अपने डेब्यू लेकर से लेकर और प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ जाने जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की है. (Photo: Vogue India)
ये फोटोशूट थाईलैंड के फुकेट में किया गया है. (Photo: Vogue India)
इन सभी तस्वीरों को वोग इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. (Photo: Vogue India)
बॉलीवुड की हॉट मॉम करीना कपूर खान अपने फैशन और स्टाइल को लेकर हमेंशा चर्चा में बनी रहती हैं. अब एक बार फिर ये अभिनेत्री अपने एक फोटोशूट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. (Photo: Vogue India)
कुछ दिनों पहले भी इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं लेकिन अब वोग ने बहुत सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं. (Photo: Vogue India)
करीना के मां बनने के बाद का ये सबसे हॉट फोटोशूट माना जा रहा है. (Photo: Vogue India)
ये अभिनेत्री इस मैगजीन के जनवरी 2018 के इश्यू के कवर पेज पर दिखेंगी. (Photo: Vogue India)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -