नवाबी अंदाज में बेगम करीना कपूर खान ने मनाई DIWALI, तस्वीरों में देखें उनका रॉयल अंदाज
बेगम करीना कपूर खान अपने स्टाइल स्टेटमेंट और ग्लैमर्स अंदाज के लिए जानी जाती हैं. इस दीवाली यूं तो पूरा बॉलीवुड जश्न में डूबा नजर आया. लेकिन करीना कपूर ने सबसे स्टाइलिश अंदाज में दीवाली सेलिब्रेट की. (फोटो - इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपोल्का डॉट्स वाली इस सिल्क की साड़ी को करीना ने काफी स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया. (फोटो - इंस्टाग्राम)
करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर के यहा दीवाली पार्टी मे इस स्टाइलिश में अंदाज में पहुंची थी. इस तस्वीर में आप करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे और करीना के लाडले तैमूर को देख सकते हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
अब मम्मी करीना कपूर इतनी स्टाइलिश हैं तो भला बेटा तैमूर कैसे पीछे रहता. तैमूर भी कुर्ता पैजामा में बहुत क्यूट लग रहे हैं. (फोटो - मानव मंगलानी)
दीवाली पूजा के लिए बेटे तैमूर को साथ लेकर पहुंची करीना की ये तस्वीर फैंस देखते नहीं थक रहे. नटखट तैमूर के पीछे मम्मी करीना को कैसे भागना पड़ रहा है. (फोटो - मानव मंगलानी)
दीवाली की पूजा पर करीना कपूर खान, सैफ अली खान और बेटे तैमूर का ये ट्रेडिशनल अवतार भी बेहद खूबसूरत है. (फोटो - मानव मंगलानी)
करीना कपूर खान इस ग्रीन साड़ी में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. करीना कम ही मौकों पर इस तरह सिंदूर के साथ तैयार हुईं नजर आती हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
पति सैफ अली खान के साथ करीना कपूर का ये नवाबी स्टाइल भी काफी रॉयल लग रहा है. पृथ्वी थिएटर में रखी गई दीवाली पार्टी में करीना और सैफ इस खास अंदाज में पहुंते थे. (फोटो - मानव मंगलानी)
मसाबा गुप्ता के क्लैक्शन की इस सिल्क की साड़ी में भी करीना कपूर बेहद खूबसूरत लगीं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
करीना कपूर खान के ये दीवाली लुक फैंस को खूब पसंद आए. आप भी आगे की स्लाइड्स में देखिए कैसे जश्न में डूबी नजर आ रही हैं स्टाइलिश करीना कपूर. (फोटो - इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -