एक्सप्लोरर
पति को रैंप पर देख Shock हुईं करीना तो सैफ अली खान ने दिया कुछ ऐसा जवाब
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/05082649/saif-kareena-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![शांतनु ने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/05082147/saif3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शांतनु ने कहा, "बॉलीवुड हस्तियों से ज्यादा हम कहेंगे कि वे हमारे दोस्त हैं और वे हमेशा से हमारे फैशन शो का हिस्सा रहे हैं." निखिल ने कहा, "हमें यह अच्छा लगता है कि कितनी आसानी से वे हमारे विश्वास और संदेश को दुनिया तक पहुंचाते हैं.. हमारे कार्यक्रम में वे अपने तरीके और प्रभाव से हमारे परिधानों की शोभा बढ़ा. फोटो (इंस्टाग्राम)
2/7
![निखिल ने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/05082145/saif.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निखिल ने कहा, "प्रत्येक परिधान स्टाइलिश और शिष्टता लिए है. इसमें भारतीय सिलाई की बारीकियों की झलक देखी जा सकती है." बॉलीवुड से ताल्लुक के बारे में डिजाइनरों ने कहा कि बॉलीवुड से उनके दोस्ताना संबंध हैं. फोटो (इंस्टाग्राम)
3/7
![फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को डिजायनर शांतनु और निखिल के लिए लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर रिसोर्ट-2018 में रैम्प पर चलते देखकर उनकी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान हैरान रह गईं. यह बात सैफ ने रैंप वॉक के बाद मीडिया से बात करते हुए कही.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/05082144/saif-kareena.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को डिजायनर शांतनु और निखिल के लिए लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर रिसोर्ट-2018 में रैम्प पर चलते देखकर उनकी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान हैरान रह गईं. यह बात सैफ ने रैंप वॉक के बाद मीडिया से बात करते हुए कही.
4/7
![फैशन डिजाइनर शांतनु ने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/05082142/saif-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फैशन डिजाइनर शांतनु ने कहा, "स्प्रिंग/समर 2018 कलेक्शन का नाम 'ट्राइब- द इंडिया स्टोरी' रखा गया है. इसमें भारतीय संस्कृति और विविधता को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है. इसमें राजस्थान के जनजातीय सौंदर्य की झलक मिलती है और यह आज के भारत का प्रतिनिधित्व करता है." फोटो (इंस्टाग्राम)
5/7
![लैक्मे फैशन वीक में में नियमित वॉक करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/05082140/saif-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लैक्मे फैशन वीक में में नियमित वॉक करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि अगर मैं नियमित रूप से लैक्मे फैशन वीक में भाग लेने लगूं तो करीना को कैसा लगेगा." फोटो (इंस्टाग्राम)
6/7
![करीना एलएफडब्ल्यू के फिनाले में डिजायनर अनामिका खन्ना के कपड़ों में नजर आएंगी. फिनाले में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह शूटिंग में व्यस्त होने के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे. फोटो (मानव मंगलानी)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/05082136/1112.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना एलएफडब्ल्यू के फिनाले में डिजायनर अनामिका खन्ना के कपड़ों में नजर आएंगी. फिनाले में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह शूटिंग में व्यस्त होने के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे. फोटो (मानव मंगलानी)
7/7
![सैफ ने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/05082132/104.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैफ ने कहा, "यहां मुझे देख मेरी पत्नी अचंभित रह गई. उसे लगता था कि LFW में सिर्फ उसी ने वॉक की है. लेकिन यह सब अंतिम समय में हुआ." फोटो (मानव मंगलानी)
Published at : 05 Feb 2018 08:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)