'टाइगर जिंदा है' फिल्म में एक्शन करती दिखेंगी कैटरीना कैफ, सामने आई हैं ट्रेनिंग की तस्वीरें
इस रोल में ये अभिनेत्री फिट बैठें इसलिए कैटरीना कैफ अपने एक्शन सीक्वेंस के लिए ट्रेनिंग भी ले रही हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कैटरीना कैफ हॉलीवुड के स्टंट डायरेक्टर से ट्रेनिंग ले रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयशराज फिल्म ने आज उनके एक्शन सीन की ये तस्वीरें जारी की हैं और बताया है कि इसमें ये अभिनेत्री मारधाड़ करती भी नज़र आएंगी.
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में एक्शन करती नज़र आएंगी.
यह पहली बार नहीं है जब सलमान और कैटरीना एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ‘एक था टाइगर’, ‘युवराज’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
फिल्म यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. इसमें अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में हैं.
ये फिल्म अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. जल्द ही इस फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग मोरक्को में होने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -