BHARAT SCREENING: ईद के मौके पर सलमान की फिल्म देखने के लिए लगा सितारों का मेला, देखें तस्वीरें
ईद के मौके पर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म फिल्म भारत रिलीज हो रही है. आज मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें खान परिवार सहित बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे. आपको दिखाते हैं तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैटरीना कैफ यहां बहुत ही खूबसूरत अंदाज में पहुंचीं.
बॉबी देओल
सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर
मुस्कुराते हुए सलमान खान ने प्रीमियर में लेट एंट्री मारी. उम्मीद की जा रही थी कि सलमान और कटरीना साथ में रेड कार्पेट पर साथ आयेंगे. मगर सलमान अकेले आये और उन्हें रेड कार्पेट पर जैकी श्रॉफ मिल गये और फिर दोनों हंसते हुए थियेटर के अंदर चले गये.
ये फिल्म साउथ कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर का रीमेक है. फिल्म में सलमान खान के किरदार का नाम भारत है और फिल्म के किरदार की जिंदगी के साथ-साथ देश के सफर को भी दिखाया गया है.
तारा सुतारिया
दिव्या खोसला कुमार
पत्नी के साथ हिमेश रेशमिया
इरा खान
जैकी श्रॉफ
मौनी रॉय
सलमान की बहन अर्पिता
आयुष शर्मा
इस फिल्म में दिशा पाटनी भी नज़र आएंगी.
इस खास मौके पर दिशा अपने ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ पहुंचीं.
नोरा फतेही
अरबाज खान
जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर
कृति सैनन
करन जौहर
सलमान की बहन अलविरा
सलमान खान की मां सलमा
तब्बू
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -