एक्सप्लोरर
Just Engaed आकाश-श्लोका की सगाई की Inside Photos, पहुंचे ये बॉलीवुड सितारे

1/20

शाहरुख खान के मुकेश अंबानी औऱ उनके परिवार के साथ काफी अच्छे संबंध हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/20

करण जौहर के साथ किरण राव. हालांकि आमिर खान इस दौरान नजर नहीं आए. वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/20

बताते चलें कि अंबानी और मेहता परिवार एक दूसरे से अच्छी तरह से परिचित हैं. आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है.
4/20

इसके बाद रविवार को पूरा परिवार अपनी होने वाली बहू के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करते दिखा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/20

अंबानी परिवार में शनिवार से जश्न का सिलसिला शुरू हुआ है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/20

सबसे पहले पूरा परिवार गोवा पहुंचा था, यहां आकाश अंबानी और श्लोका की प्री इंगेजमेंट पार्टी हुई. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/20

पूरे परिवार ने जश्न मनाया. खूब नाच गाना हुआ, फोटो शूट हुआ. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/20

आकाश की इंगेजमेंट पार्टी की महफिल इस बार उन्हीं के घर एंटीलिया में जमी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/20

जॉन के हाथ में चोट लगी हुई थी. जॉन जल्द ही फिल्म 'परमाणु' में नजर आने वाले हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/20

इस स्टार पार्टी में जॉन अब्राहम भी पहुंचे हालांकि उनकी पत्नी उनके साथ नहीं आईं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/20

ये सगाई के बाद की तस्वीरें हैं जब आकाश और श्लोका सभी का अभिवादन करने घर के बार आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/20

तस्वीरों में आप बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और फिल्ममेकर करण जौहर को आकाश-श्लोका के साथ देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13/20

सागरिका और जहीर की जोड़ी पर हमेशा की तरह सबकी नजरें थम गईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
14/20

क्रिकेटर जहीर खान अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
15/20

ऐश्वर्या इस पार्टी में ब्लैक गाउन पहने नजर आईं तो वहीं अराध्या पिंक ड्रेस में दिखीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
16/20

इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन भी बेटी अराध्या के साथ इस पार्टी में शिरकत करने पहुंची. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
17/20

कैटरीना इन दिनों शाहरुख खान के साथ आने वाली फिल्म 'जीरो' में की शूटिंग में बिजी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
18/20

कैटरीना कैफ इस दौरान काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. लाइट ड्रेस और हाई हील्स में कैटरीना इस लुक में काफी कंफर्टेबल दिखाई दे रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
19/20

आकाश अंबानी और श्लोका की सगाई में शामिल होने जाते आदर आर नताशा पूनावाला. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
20/20

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता से इंगेजमेंट के बाद मुंबई में एक शानदार पार्टी रखी गई जिसमें बॉलीवुड के एक से एक सुपरस्टार ने शिरकत की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 27 Mar 2018 09:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
