सलमान खान के ये 25 राज आपको हैरान कर देंगे!
सलमान का बैचलरहुड कब खत्म होगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन सलमान के जबरदस्त शख्सियत को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि सलमान किसी के समझ में आए ना आएं लेकिन दिल में जरूर आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभाईजान, सल्लू या फिर सलमान खान दुनिया चाहे इन्हें किसी भी नाम से बुलाए लेकिन सलमान की शख्सियत का हर कोई दिवाना है. हम आज आपको सलमान खान की हर अनकही पहलूओं से वाकिफ करवाएंगे जिसमें इस सुपरस्टार का रिजेक्शन भी है एक्शन भी है, थ्रिलर ड्रामा और ना जाने क्या क्या है...तस्वीरों के जरिए जानिए, सलमान की 25 अनकही-अनसुनी कहानियां....
इन दिनों सलमान फिर से प्यार के दरिया में डूबते दिख रहे हैं और इस बार उन्हें प्यार की बारिश में भिगोने वाली हसीना है उनकी खास दोस्त और रोमानियन ब्यूटी यूलिय़ा वंतूर.
सलमान की जिंदगी में कई हसीनाओं की एंट्री हुई लेकिन सुर्खियों में रही सलमान की लेडी लव कटरीना कैफ लेकिन बाद में दोनों की राहें भी अलग हो गई. खबरें हैं कि सलमान रिलेशनशिप के दिनों से ही कटरीना की रिलीज हुई कोई भी फिल्म नहीं देखते हैं.
सलमान खान अपनी लेडी लव के लिए बहुत पजेसिव माने जाते हैं और इस पोजेसिवनेस का सीधा असर तब देखने को मिला जब फिल्म चलते-चलते के सेट पर सलमान ने शाहरूख से लड़ाई कर ली और ऐशवर्या से ये फिल्म छीन कर रानी मुखर्जी को दे दी गई. सलमान और ऐश्वर्या का रिलेशनशिप तकरीबन 4 साल चला जिसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए.
संगीता के बाद सोमी अली सलमान की जिंदगी में आईं लेकिन सोमी से रिलेशनशिप के दौरान ही सलमान को हो गया ऐश्वर्या राय से प्यार.
सलमान खान की सबसे पहली गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के साथ उनका लव रिलेशन शादी के करीब पहुंच गया था और शादी के कार्ड भी छप चुके थे. लेकिन ऐन मौके पर खुद संगीता ने शादी से इंकार कर दिया.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस हसीना के लिए सलमान दूधवाले तक बन गए थे...सलमान शाहिन के घर पर दूध और ब्रेड तक पहुंचाया करते थे.
सलमान खान अपनी लेडी लव को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं. सलमान खान का पहला प्यार कौन थी इसका जवाब आपमें से बहुतों को पता होगा...... संगीता बिजलानी है ना????? लेकिन रूकिए जनाब क्योंकि आपका जवाब गलत है....जी हां क्योंकि वो अनदेखा अनजाना नाम है शाहीन जाफरी जिसने बॉलीवुड के इस मोस्ट हैंडसम बैचलर का दिल पहली बार धड़काया था. सलमान उस वक्त सेंट जेवियर्स कॉलेज में सेंकेड इयर में थे. सलमान घंटो शाहीन के कॉलेज के बाहर रेड कलर की स्पोर्टस कार में उनका इंतजार करते थे.
आपको ये जानकर बड़ी हैरानी होगी कि सलमान कभी भी सेट पर अपने घर से नहा कर नहीं पहुचतें हैं बल्कि वो अपनी वैनिटी वैन में ही नहाना पंसद करते हैं.
सलमान खान को ट्विटर के जरिए कई बार अपने फैंस से बातचीत करते देखा होगा लेकिन क्या आप जानते है कि सलमान खान की कोई ईमेल ID नहीं है. उन्हें मेल पर बात करना बिल्कुल पसंद नहीं है और वो फोन पर बातचीत करना ज्यादा पसंद करते हैं.
सलमान खान हर साल बड़े धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाते है और बप्पा को घर बुलाते हैं लेकिन क्या आपको पता है इसके विरोध में सलमान के खिलाफ फतवा जारी किया था लेकिन बप्पा के लिए सलमान की भक्ति कम नहीं हुई.
सलमान खान को trigeminal neuralgia नाम की बीमारी है जो लाइलाज है. इसे आत्महत्या की बीमारी के नाम से भी जाना जाता है. और सलमान का कहना है कि इस वजह से उन्हें एक अंडा खाने में कई बार कई घंटे लग जाते हैं
सलमान खान कभी भी अपनी फिल्मों का रिव्यू नहीं पढ़ते हैं.
सलमान ब़ॉलीवुड के उन गिने चुने सितारों में से एक है जिनका वैक्स स्टेच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम में है. 2008 में सलमान का वैक्स स्टेच्यू लंदन के फेमस मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया था. इतना ही नहीं सलमान की पॉपुलेरिटी का आलम ये है कि लंदन म्यूजियम के अलावा न्यूयार्क के म्यूजियम में भी उनका मोम का पुतला है.
सलमान को BMW गाड़ी काफी पसंद है ..ये तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन आपको सुनकर हैरानी होगी कि सलमान को साबुन यानि soaps का काफी शौक है और उनके बाथरुम में कई तरह के खुशबूनुमा साबुन आपको मिल जाएंगे.
सलमान खान के हाथों में ब्रेसलेट को तो आपने कई दफे देखा होगा. आपको बताते हैं सलमान के इस ब्रेसलेट का राज...दरअसल ऐसा ही ब्रेसलेट सलमान के पिता सलीम खान के हाथ में भी है और सलमान को भी ये ब्रेसलेट उनके पापा ने ही दिया था... सलमान इसे अपने लिए बेहद लकी मानते हैं.
सलमान को तैराकी का भी बहुत शौक है. स्कूल के दिनों में सलमान खान नेशनल लेवल स्वीमिंग कंप्टीशन के प्रतियोगी के रूप में जाने जाते थे. इतना ही नहीं सलमान अपने स्वीमींग स्कीलस को ही पहले एड ब्रेक की वजह मानते हैं...सलमान खान ने स्विमिंग और पेटिंग के अलावा स्क्रिप्टिंग में भी अपने हाथ आजमाए हैं. फिल्म 'वीर' की स्क्रिप्ट 'दंबग खान' ने खुद लिखी है.
सलमान संजय दत्त, आमिर खान जैसे कलाकारों के बेहद करीबी दोस्त हैं लेकिन संघर्ष के दिनों में सलमान को इन बड़े एक्टर्स से जलन होती थी!
सलमान आज एक बड़े स्टार है जिनके आगे पीछे फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों की लाइन लगी होती है लेकिन क्या आपको पता है संघर्ष के दिनों में सलमान को B-ग्रेड की फिल्में बनाने वाले एक डायरेक्टर ने गेट आउट कह दिया था.
सलमान पेंटिंग करने के बेहद शौकीन हैं और महज चंद मिनटों में खूबसूरत पेंटिंग बना देते हैं....आपको हैरानी होगी यह जानकर कि सलमान ने अपनी फिल्म जय हो का पोस्टर खुद ही पेंट किया था. सलमान खान ने स्विमिंग और पेटिंग के अलावा स्क्रिप्टिंग में भी अपने हाथ आजमाए हैं. फिल्म 'वीर' की स्क्रिप्ट 'दंबग खान' ने खुद लिखी है.
मैंने प्यार किया से सलमान की फिल्म इंडस्ट्री में शुरूआत तो 1989 में हुई थी लेकिन इससे पहले सलमान का स्क्रीन डेब्यू एक एड से हुआ था....
सलमान ने 1989 में सूरज बहजात्या की फिल्म 'मैंनें प्यार किया' से बतौर लीड रोल अपने करियर की शुरूआत की लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मैंने प्यार किया के रिलीज के अगले 6 महीने तक सलमान को कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई.
सलमान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 1988 में बीवी हो तो ऐसी फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर की थी. इस फिल्म में उनकी आवाज की जगह किसी दूसरे आर्टिस्ट की आवाज ली गई थी.
सलमान खान ने आजतक कभी रूमाल का इस्तेमाल नहीं किया है. अपना चेहरा या हाथ साफ करने के लिए सलमान मलमल के कपड़े का इस्तेमाल करते हैं.
सलमान खान अपने पिता सलीम खान की तरह ही एक लेखक बनना चाहते थे.
बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान का असली नाम अबदुल राशिद सलीम सलमान खान है. सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -