'कबीर सिंह' की BOX OFFICE पर धमाकेदार एंट्री, शाहिद की फिल्म ने पहले दिन बनाए ये पांच बड़े रिकॉर्ड
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है. फिल्म ने पहले ही दिन कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' साल 2019 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म भी बनी है. भारत 42.30 करोड़, कलंक 21.60 करोड़ और केसरी 21.06 करोड़ की ओपनिंग हासिल करने में सफल रही थी. इन फिल्मों के बाद अब शाहिद की 'कबीर सिंह' चौथे पायदान पर आ गई है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इन सब के अलावा 'कबीर सिंह' इस साल नॉन हॉलीडे पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' के नाम पर था. इस फिल्म ने पहले दिन 16.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'कबीर सिंह' कियारा आडवाणी के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले उनकी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' को बॉक्स ऑफिस पर 21.30 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस फिल्म के नाम दूसरा बड़ा रिकॉर्ड ये दर्ज हुआ है कि ये शाहिद कपूर की मल्टी स्टारर फिल्मों में भी सबसे ज्यादा ओपिनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' को सिनेमाघरों में लगभग 19 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
'कबीर सिंह' शाहिद कपूर की अब तक की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म है. इसने पहले दिन 20.21 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले शाहिद कपूर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली सोलो फिल्म 'शानदार' थी. इसने पहले दिन करीब 13.10 करोड़ का कारोबार किया था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -