Box Office : जानें, वीकेंड पर 'जब हैरी मेट सेजल' ने की है कितनी कमाई...
इससे पहले दोनों ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग प्राग, एम्सटर्डम, लिस्बन और बुडापेस्ट में हुई है. अनुष्का और शाहरुख तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं.
फिल्म की कहानी तब दिलचस्प हो जाती है जब हैरी सेजल की इंगेजमेंट रिंग को ढूंढने उनके साथ निकलते हैं. इसी दौरान सेजल को हैरी का साथ पसंद आने लगता है.
बता दें कि फिल्म में अनुष्का का नाम सेजल है, जबकि शाहरुख खान पंजाबी लड़के हरिंदर उर्फ हैरी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में शाहरुख एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में हैं.
'जब हैरी मेट सेजल' ने तीसरे दिन 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह से शाहरुख-अनुष्का की इस फिल्म ने वीकेंड पर 45.75 करोड़ की कमाई कर ली है.
तरण के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 15 करोड़ रुपये की कमाई की है. आगे जानें फिल्म की तीसरे दिन की कमाई...
सुपरस्टार शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' की तीसरे दिन की कमाई आ गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के वीकेंड की कमाई की जानकारी दी है. आगे जानें कलेक्शन...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -