Box Office : 'रईस' से भी कम है 'जब हैरी मेट सेजल' की कमाई, जानें कलेक्शन...
वहीं इस साल रिलीज हुई कई दूसरी फिल्मों के मुकाबले भी 'जब हैरी मेट सेजल' ने कम कमाई की है. 'बाहुबली' ने पहले दिन 41 करोड़ रुपये, 'ट्यूबलाइट' ने 21.15 करोड़ रुपये और 'रईस' ने 20.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी. आगे जानें विदेशों में इस फिल्म ने कितनी कमाई की है...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूजीलैंड में ये फिल्म 13 स्कीन पर रिलीज हुई है. पहले दिन की कमाई- 25,582 USD [Rs. 16.28 लाख].
कनाडा में ये फिल्म 3 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 3,492 USD [Rs. 2.22 लाख]
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली हैं और इसे शाहरूख के ही प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है.
यूके में ये फिल्म 99 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. पहले दिन की कमाई- 140,671 USD [Rs. 89.57 लाख]
ऑस्ट्रेलिया में 27 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. पहले दिन की कमाई- 79,422 USD [Rs. 50.57 लाख]
सुपरस्टार शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' रिलीज हो गई है. फिल्म के पहले दिन की कमाई भी आ गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर पहले दिन की कमाई की जानकारी दी है. आगे जानें कलेक्शन...
तरण के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 15.25 करोड़ की कमाई की है जो शाहरुख की पिछली फिल्म 'रईस' से भी कम है. बता दें कि 'रईस' ने पहले दिन 20.42 करोड़ की कमाई की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -