Box Office : पहले दिन कमाई के मामले में 'जब हैरी मेट सेजल' से पीछे रही 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा'
ट्यूबलाइट ने भी 20.5 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान ने हुए नुकसान की आधी रकम में से डिस्ट्रीब्यूटर्स को 32 करोड़ रुपये का भुगतान करने का वादा किया है.
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स अक्षय कुमार और शाहरुख खान के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. अक्षय की 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' की पहले दिन की कमाई 'जब हैरी मेट सेजल' की तुलना में कम रही है. आगे जानें दोनों फिल्मों के पहले दिन की कमाई...
यह भी बता दें कि सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई थी.
ऋतिक की 'काबिल' जैसी एक बड़ी फिल्म के साथ टक्कर होने के बावजूद 'रईस' लगभग 21 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोलने में कामयाब रही.
आपको यह भी बता दें कि 'बाहुबली' जो हिंदी में डब की गई थी उसके अलावा 'रईस' 2017 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी हुई है.
बता दें कि 'जब हैरी मेट सेजल' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में तकरीबन 60 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही.
अब यह देखना है कि 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' इस सप्ताहांत में कितना कारोबार करती है, क्योंकि कई फिल्मों ने इसे एक सामाजिक सेवा फिल्म करार दिया है.
ट्रेड विश्लेषकों को उम्मीद थी कि 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' अक्षय कुमार की पहली फिल्म होगी जो पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये हासिल करने में कामयाब हो जाएगी.
बता दें कि सामाजिक मुद्दे पर आधारित अक्षय की इस फिल्म ने 13 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपना खाता खोला है.
वहीं शाहरुख की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' ने पहले दिन 15.25 करोड़ की कमाई की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -