'Sacred Games 2' में त्रिवेदी के साथ नजर आ रही अमृता की हो रही तारीफ, जीत चुकी हैं नेशनल अवॉर्ड
अमृता प्रकाश मुंबई बेस्ड थिएटर एक्ट्रेस हैं और इन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई की है. साल 2004 में मराठी फिल्म 'श्वास' से डेब्यू किया था. अमृता की पहली ही फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था और उसी साल भारत की ओर से इस फिल्म को ऑस्कर्स अवॉर्ड के लिए भेजा गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमृता ने साल 2004 में टीवी सीरियल अवगाची संसार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था. इसके अलावा उन्होंने साल 2014 में मराठी फिल्म 'अस्तू' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.
इसके अलावा अमृता का गाने का भी शौक है और वो एक प्रोफेशनल सिंगर हैं. उन्होंने कई मराठी फिल्मों में गीत भी गाए हैं. (सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम @amrutasubhash)
अमृता ने उस दौरान कहा था कि रणवीर सिंह कभी भी सेट पर अपना स्टार एटीट्यूड नहीं लाते थे इसलिए ही फिल्म में उनका अभिनय इतना उभरककर नजर आया है.
अमृता मशहूर टीवी एक्ट्रेस ज्योति सुभाष की बेटी हैं. अमृता ने थिएटर निर्देशक संदेश कुलकर्णी संग शादी रचाई है. उनकी एक बेटी है.
इसी साल अमृता फिल्म 'गली बॉय' में नजर आईं थी. इस फिल्म में अमृता ने रणवीर सिंह की मां का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें जबरदस्त तारीफें भी मिली.
अनूप सोनी , राजेश तेलंग और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अमृता के सीनियर रहे हैं. उनके साथ की ये खास तस्वीर उन्होंने हाल ही में शेयर की.
'सेक्रेड गेम्स 2' के इस सीजन में नजर आईं अमृता सुभाष अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए लगातार सुर्खियों में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमृता सुभाष कौन हैं? नहीं तो आगे की स्लाइड्स का रुख कर जानिए उनसे जुड़ी ये खास बातें...
'सेक्रेड गेम्स 2' दर्शकों के सामने आ चुका है और इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. 'सेक्रेड गेम्स 2' के इस सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं रॉ की एजेंट केडी यादव जिसका किरदार अमृता सुभाष ने निभाया है. इस सीजन में केडी यादव एक बहुत स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर है जो कि गायतोंडे की नब्ज जानती है और अपने हिसाब से चलाना भी जानती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -