Box Office : वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के पार पहुंची 'टॉयलेट एक प्रेम कथा', जानें कमाई...
ये फिल्म भारत में कुल 3000 और विदेश में 590 स्क्रीन पर रिलीज हुई. फिल्म का लेखन और निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म में अक्षय, भूमि के अलावा अनुपम खेर, दिव्येंदु शर्मा और सुधीर पांडे मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म यूपी के एक छोटे से गांव की है जिसमें ये दिखाया गया है कि कैसे आज भी इस देश के कई इलाकों में शौचालय तक नहीं हैं, जिसके कारण एक महिला को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी के साथ आपको भूमि और अक्षय की प्यारी सी लव स्टोरी भी दिखाई देगी जो इस शौचालय वाले मुद्दे को आगे बढ़ाने का आधार है. Toilet ko opening lag gayi,thanks to you all & we can't control our happiness???????? Big thank you @ranveersingh for being the rockstar that you are! #Repost @ranveersingh ・・・ Pressure se mukt ho, apna manoranjan Toilet se karo! #shitguys @akshaykumar #ToiletEkPremKatha A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Aug 14, 2017 at 1:49am PDT
कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता भारत अभियान से प्रेरित है. ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें शौचालय जैसे सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है.
अक्षय इसमें आगे कह रहे हैं, ”मुझे आपको यह बात बताने में दिल से खुशी हो रही है कि 8-9 महीने पहले एक रिपोर्ट के अनुसार 54 प्रतिशत लोग हमारे देश के खुले में शौच करते हैं लेकिन अब वो 54 प्रतिशत 34 प्रतिशत में बदल गया है आठ महीने के अंदर. फिल्म के माध्यम से ये मैंने इंटरटेनिंग तरीके से रख दी है.”
अक्षय ने इस फिल्म की सफलता को अपने फैंस के नाम कर दिया है. अक्षय ने कहा है, ”अब इस फिल्म की सफलता मैं आप सभी के नाम करता हूं. हर उस बंदे के जिसने सोच बदली और शौच को अपनाया. मैं इस समस्या के नाम पर बात करना बंद नहीं करूंगा. आप सभी भी इसे ना छोड़ें. मेरी फिल्म से जुड़े हर इंसान को थैंक्यू बोलना चाहूंगा.” देखें अक्षय का एक और इंस्टा वीडियो... Look who's a good boy! #ToiletTraining 101 A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Aug 27, 2017 at 2:39am PDT
अपने सोशल मीडिया पोस्ट किए गए इस वीडियो संदेश में अक्षय कहते दिख रहे हैं, ”डायरेक्ट दिल से बोलूंगा. ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ मेरे लिए फिल्म नहीं है यह पिछले 1 साल में यह मेरे लिए एक जुनून सा बन गया था. यह फिल्म चलेगी या नहीं मुझे इस बात की चिंता नहीं थी. मेरा केवल एक ही लक्ष्य था कि यह खुले में शौच की परेशानी को घर-घर तक पहुंचाना है.'' #HappinessIs...having a vision and watching it slowly turning into reality,though we still have a long way to go! This #DirectDilSe is dedicated to you all ???????? Video link in bio. A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Aug 15, 2017 at 7:00am PDT
अक्षय ने आगे कहा, ''आज आप लोगों ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया है कि यह बॉक्स ऑफिस पर तो अपना काम कर ही रही है लेकिन एक और बहुत जरुरी बड़ा काम कर रही है. ये जो सदियों से खुले में शौच जाने की जो परंपरा है, बीमारी है, उसे ये धीरे-धीरे खत्म कर रही हैं.”
फिल्मी वेबसाइट Bollywoodhungama.com के मुताबिक फिल्म ने विदेशों में अबतक 28.10 करोड़ की कमाई की है. अगर फिल्म की ग्रोस और ओवरसीज कमाई को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 207.13 करोड़ रुपये हो जाता है. इस तरह से ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ने वर्ल्डवाइड 207.13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. Thank you @aliaabhatt for rooting for Toilet from the Toilet ???? Much love ???????? #Repost @aliaabhatt ・・・ Time to head to the TOILET!!!!! ????????????Releasing TOMORROW at a THEATRE near you :) don't make the same mistake I did guys.. @akshaykumar @psbhumi @karanjohar A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Aug 9, 2017 at 11:49pm PDT
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर मिल रही इस सफलता से अक्षय कुमार काफी खुश हैं और हाल ही में एक वीडियो के जरिए उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया कहा.
अगर बात की जाए फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई की तो फिल्मी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम के मुताबिक ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की ग्रोस कमाई 179.03 करोड़ है. आगे जानें अक्षय की इस फिल्म ने विदेश में कितनी कमाई की है...
बॉलीवुड अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अबतक धमाकेदार कमाई की है. देश ही नहीं विदेशों में भी फिल्म शानदार कमाई कर रही है. आगे जानें सभी कलेक्शन...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -