Sridevi Prayer Meet: साउथ इंडस्ट्री के नामी-गिरामी हस्तियों में श्रीदेवी को दी नम आँखों से श्रद्धांजलि
यहां पर श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, पति बोनी कपूर सहित पूरा परिवार मौजूद था. (Photo: nikkilcinema.com)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेत्री मीना भी प्रार्थना सभा में पहुंचीं.
यहां एआर रहमान पत्नी के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे. (Photo: nikkilcinema.com)
रविवार को चेन्नई में बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें तेलुगू और तमिल इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
54 साल की उम्र में श्रीदेवी की 24 फरवरी को दुबई के एक होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से मौत हो गई. श्रीदेवी दुबई में एक फैमिली वेडिंग अटेंड करने गई थीं. 8 मार्च को बोनी कपूर और अनिल कपूर ने श्रीदेवी की अस्थियों को हरिद्वार जाकर विसर्जित किया
(Photo: nikkilcinema.com)
कल पूरे परिवार की मौजूदगी में चेन्नई में उनकी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. (Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
अभिनेत्री वैजंती माला भी यहां नम आँखों से श्रद्धांजिल देने पहुंचीं. (Photo: nikkilcinema.com)
श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने प्रभुदेवा, बैजयंती माला, के एस रविकुमार और सुहासिनी मणिरत्नम जैसे कई बड़े सितारे पहुंचे. (Photo: nikkilcinema.com)
संजय कपूर भी पहुंचे. (Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
साउथ के जाने माने एक्टर सूर्या और अभिनेत्री ज्योतिका भी श्रद्धांजलि देने पहुंचीं. (Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
फिल्ममेकर और एक्टर के एस रवि कुमार भी पहुंचे. (Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
(Photo: nikkilcinema.com)
अभिनेता अरूण विजय पहुंचे. (Photo: nikkilcinema.com)
आगे देखें और भी तस्वीरें (Photo: nikkilcinema.com)
वर्ष 1976 तक श्रीदेवी ने कई दक्षिणी भारतीय फिल्म में बतौर बाल-कलाकर के रूप में काम किया. श्रीदेवी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1979 में फिल्म 'सोलवां सावन' से की थी. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली. इस फिल्म के बाद वह हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं. (Photo: nikkilcinema.com)
बता दें कि तमिलनाडु के शिवकाशी में ही श्रीदेवी का जन्म हुआ था और इसी साउथ इंडस्ट्री से ही बचपन में ही श्रीदेवी ने एक्टिंग में डेब्यू किया था. उन्होंने महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म में अभिनय किया था. (Photo: nikkilcinema.com)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -