काइली जेनर ने पोस्ट की इंस्टा पर HOT तस्वीरें और कुछ ही घंटो में मिले लाखों Likes
जानी मानी अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार और सोशल मीडिया सेंसेशन काइली जेनर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी सेल्फी पोस्ट की है जिस पर कुछ ही घंटो में करीब दो मिलिनय Likes आ गए हैं. आगे देखिए तस्वीर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App19 साल की काइली जेनर ने GQ मैक्सिको के लिए ग्रे बिकिनी में ये फोटोशूट कराया. A post shared by Kylie (@kyliejenner) on Jul 12, 2017 at 4:36pm PDT
इन ब्रालेस तस्वीरों में काइली बहुत ही सेक्सी दिख रही हैं और फैंस ने मिलियन्स में Likes देकर साबित भी कर दिया है.
(Photo: Instagram)
इन दिनों ब्रालेस ड्रेस पहनने का फैशन है और काइली भी उसी ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं. इन तीनों सेल्फी में काइली ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है.
कुछ दिनों पहले ही काइली ने GQ मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था और उसकी तस्वीरें शेयर की थीं.
कल रात काइली ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में काइली सफेद ड्रेस पहनकर बैठी हुई हैं. A post shared by Kylie (@kyliejenner) on Jul 19, 2017 at 1:27pm PDT
(Photo: Instagram)
बता दें कि काइली अक्सर ही अपने फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -