Lakme Fashion Week 2019: अनन्या पांडे ने रैम्प पर किया डेब्यू, दिशा, शिबानी और अर्जून का भी दिखा जलवा
आपको बता दें कि अनन्या पांडे ने डिजाइनर अर्पिता मेहता और अनुश्री रेड्डी के लिए रैम्प वॉक किया. (तस्वीर: जोइता मित्रा सुवर्णा)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनन्या ने इस दौरान बातचीत में कहा कि ये उनका डेब्यू है और वो अपने ख्वाब को जी रही हैं. बता दें कि अनन्या पांडे ने वेडिंग ड्रेस पहनकर वॉक किया. (तस्वीर: जोइता मित्रा सुवर्णा)
रैम्प पर चलने में डरने लगने के सवाल पर अनन्या बोलीं, हां हां, जब मैं रैम्प पर थी तो डरी हुई थी. बहुत डर लग रहा था कहीं गिर न जाऊं. (तस्वीर: जोइता मित्रा सुवर्णा)
लैक्मे फैशन वीक के रैम्प पर अपने डेब्यू के दिन ही अनन्या पांडे ने दो दो डिज़ाइनरों के लिए कैट वॉक किया. (तस्वीर: जोइता मित्रा सुवर्णा)
लैक्मे फैशन वीक 2019 के चौथे दिन ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अनन्या पांडे ने लैक्मे के रैम्प पर अपना डेब्यू किया. उनके अलावा दिशा पाटनी, शिबानी दांडेकर, रेया चक्रवर्ती, आयुष्मान खुराना और अर्जून कपूर जैसे सितारों ने भी अलग अलग डिज़ाइनरों के लिए वॉक किया. (तस्वीर AFP/जोइता मित्रा सुवर्णा)
इवेंट में अभिनेत्री रेया चक्रबर्ती भी बेहद खूबसूरत अंदाज़ में रैम्प पर नज़र आईं. (तस्वीर: AFP)
लैक्मे फैशन वीक 2019 में रेया डिज़ाइनर अंबिका लाल की खूबसूरत ड्रेस में दिखाईं दीं. (तस्वीर: AFP)
अदा शर्मा मशहूर डिज़ाइनर पिंकी अग्रवाल की खूबसूरत ड्रेस में रैम्प वॉक करती दिखाई दीं. (तस्वीर: AFP)
फैशन वीक में रैम्प पर अदा शर्मा ने भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा. (तस्वीर: AFP)
आपको बता दें कि दिशा पाटनी और आयुष्मान खुराना ने रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए रैम्प पर वॉक किया. (तस्वीर: AFP)
दिशा पाटनी शनिवार को नेक्सा एक्सपीरियंस शो स्टॉपर बनकर रैम्प पर उतरीं. (तस्वीर: AFP)
इस दौरान दिशा पाटनी ने मेटालिक ब्लू रंग की बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहनकर वॉक किया. (तस्वीर: AFP)
आयुष्मान खुराना ने इस दौरान काले रंग की डिज़ाइनर ड्रेस पहनकर वॉक किया. (तस्वीर: AFP)
इवेंट में अर्जुन कपूर की मौजूदगी की भी खूब चर्चा रही. (तस्वीर: AFP)
अर्जुन कपूर डिज़ाइनर कुणाल रावल की ड्रेस पहनकर रैम्प पर उतरे थे. (तस्वीर: AFP)
शिबानी दांडेकर ने इस फैशन शो में बंदना नरूला के लिए रैम्प वॉक किया. इस दौरान वो बेहद खूबसूरत ड्रेस में नज़र आईं. (तस्वीर: AFP)
लैक्मे फैशन वीक के चौथे दिन सिंगर, एंकर और अभिनेत्री शिबानी दांडेकर भीव रैम्प पर उतरीं. (तस्वीर: AFP)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -