तस्वीरें: जब वोट देने जमीं पर उतरे सितारे- अजय-आमिर, माधुरी-रेखा सहित सभी ने दिखाया जोश
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पत्नी काजोल के साथ वोट करने पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ वोट करने पहुंचे.
वोट डालने के बाद आमिर खान और किरण राव पोज़ देते नज़र आए.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज मुंबई की जिन 6 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, उनमें मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य सीटें शामिल हैं. सुबह से ही बॉलीवुड की कई हस्तियां वोट डालने आ रही हैं. दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने भी सुबह-सुबह अपना वोट डाला.
यूपी के गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने भी मुंबई में वोट किया.
वोट डालने से पहले रवि किशन काफी देर तक लाईन में खड़े दिखे.
मुंबई उत्तर मध्य से कांग्रेस उम्मीदवार और सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त भी सुबह-सुबह वोट किया.
इससे पहले दिग्गज अभिनेता परेश रावल भी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे.
मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी वोट डालने पहुंची.
दिग्गज अभिनेत्री शोभा खोटे भी वोट डालने पहुंची.
एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी वोट करने पहुंचे.
आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता ने भी वोट डाला.
उर्मिला मातोंडकर ने 27 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और कांग्रेस में आधिकारिक तौर पर शामिल हुई थीं.
उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने आज अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उर्मिला ने अपनी उंगली पर लगे स्याही को दिखाया. उन्होंने अपना वोट बांद्रा मतदान केंद्र से डाला.
बता दें कि उर्मिला का मुकाबला बीजेपी के गोपाल शेट्टी से है. 2014 में शेट्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार संजय निरुपम को हराया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -