बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल के पास है 87 करोड़ की संपत्ति, लेकिन बकाया है 53 करोड़ का कर्ज
सनी देओल और उनकी पत्नी ने बैंक से करीब 51 करोड़ रुपये कर्ज लिया हुआ है. वहीं दोनों पति पत्नी पर करीब 2.5 करोड़ रुपये का सरकारी कर्ज भी बकाया है. सनी देओल के ऊपर एक करोड़ 7 लाख रुपये का जीएसटी भी बकाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनावी हलफनामे की मुताबिक सनी देओल के ऊपर किसी भी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही कभी उन्हें किसी मामले में कोई सजा मिली है. सनी देओल ने साल 1977-78 में बर्मिंघम से एक्टिंग में डिप्लोमा किया है.
2 हलफनामे के मुताबिक सनी देओल के पास करीब 60 करोड़ की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास करीब 6 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. सनी देओल ने बताया है कि उनके पास 26 लाख रुपये कैश हैं और उनकी पत्नी के पास 16 लाख रुपये कैश हैं. सनी देओल के बैंक अकाउंट में करीब 9 लाख रुपये जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में करीब 19 लाख रुपये जमा हैं. सनी देओल के पास कुल 21 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. सनी देओल की पत्नी के पास किसी भी तरह की अचल संपत्ति नहीं है.
चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक सनी देओल का पूरा नाम अजय सिंह धमेंद्र देओल है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता और पंजाब के गुरदासपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे अभिनेता सनी देओल ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके और उनकी पत्नी के पास 87 करोड़ की कुल संपत्ति है. हलफनामे के मुताबिक उन पर 53 करोड़ रुपये का कर्ज है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -