UMAID BHAWAN PALACE के Maharani-Maharaja Suite की तस्वीरें जहां ठहरे हैं निक और प्रियंका
इस शादी की तस्वीरें लीक ना हो इसलिए वहां से पूरे स्टाफ को छुट्टी पर भेज दिया गया है. जो एजेंसी शादी का अरेंजमेंट देख रही है उनक लोगों ने अब यहां सारी जिम्मेदारी संभाल ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक ने शादी के लिए 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक पूरे होटल को बुक किया हुआ है. इस दौरान किसी भी अन्य को होटल में रूम नहीं दिए जा रहे हैं. ताज उम्मैद भवन पैलेस को कुल 4 दिनों के लिए बुक किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि उम्मेद भवन पैलेस को तीन भागों में बांटा गया है. एक हिस्से में लग्जरी ताज होटल है जो कि 1972 से है. दूसरा हिस्सा शाही परिवार के लिए है और तीसरे हिस्से में संग्रहालय है.
वहीं ये तस्वीर Maharaja Suite की जिसमें निक जोनास रह रहे हैं.
ये होटल साल 1943 में बनकर तैयार हुआ. ये पैलेस इतना आलीशान है कि यहां पर लोग विदेशों से भी शादी रचाने के लिए आते हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जोधपुर आज दोपहर ही पहुंच चुके हैं. दो दिसंबर तक लगातार इनकी शादी के फंक्शन होंगे. आपको दिखाते हैं जोधपुर के उम्मेद भवन के Maharani Suite और Maharaj Suite की तस्वीरें जहां प्रियंका और निक रहने वाले हैं.
यहां एक दिसंबर को निक जोनास के धर्म के मुताबिक क्रिश्चियन रीति रिवाजों से दोनों की शादी होगी. उसके अगले दिन यानि 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों सितारे सात फेरे लेंगे.
इस शादी के लिए उम्मेद भवन पैलेस को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है.
ये इस Suite का डाइनिंग एरिया है. इस होटल की खास बात ये है कि इसमें 347 कमरे हैं.
ये तस्वीर Maharani Suite की है जिसे प्रियंका चोपड़ा के लिए बुक किया गया है. ये तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये पैलेस कितना आलीशान हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां ठहरने की एक रात की कीमत करीब 40,000 रुपए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -