Cannes Film Festival 2018: डेब्यू में ही इस पाकिस्तानी हीरोइन ने छोड़ा सबको पीछे
माहिरा की कान्स की तस्वीरों से उनका इंस्टाग्राम पटा हुआ है. (Photo: mahirahkhan)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहली ही बार में माहिरा ने कान्स में जो तारीफें लूटी हैं कम ही हीरोइनों को डेब्यू में इतनी वाहवाही मिलती है. (Photo: mahirahkhan)
इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख की पत्नी का किरदार निभाया था. (Photo: mahirahkhan)
वहीं शोल्डरलेस गाउन में माहिर ने रेड कार्पेट पर जो जलवे बिखारे उससे फैंस ही नहीं बल्कि सभी की नजरें उनपर थम गईं. (Photo: mahirahkhan)
पल-पल के अपडेट्स माहिरा ने तस्वीरों के जरिए फैंस के साथ साझा किए हैं. (Photo: mahirahkhan)
सोशल मीडिया पर माहिरा के कान्स लुक की तारीफें करते फैंस थक नहीं रहे हैं. (Photo: mahirahkhan)
ऑफ शोल्डर लाइट ड्रेस में माहिरा काफी कंफर्टेबल नजर आ रही हैं. (Photo: mahirahkhan)
बता दें कि माहिरा पाकिस्तान की एक मात्र हीरोइन हैं जिसने कान्स में शिरकत की है. (Photo: mahirahkhan)
साड़ी के साथ ट्रेडिशनल लुक को सपोर्ट करने के लिए माहिरा ने हेयरस्टाइल के लिए चोटी बनाई थी. (Photo: mahirahkhan)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि माहिरा साड़ी में कितनी खूबसूरत नजर आ रही हैं. (Photo: mahirahkhan)
इस तस्वीर में माहिरा बेहद कूल नजर आ रही हैं. (Photo: mahirahkhan)
इस खूबसूरत गुलदस्ते के साथ माहिरा का स्वागत किया गया था. इसे भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. (Photo: mahirahkhan)
इसके साथ ही माहिर रनबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी काफी लाइमलाइट में आ गई थीं. (Photo: mahirahkhan)
बता दें माहिरा खान शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में नजर आई थीं. (Photo: mahirahkhan)
डेब्यू के दौरान माहिरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. (Photo: mahirahkhan)
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान पिछले कई दिनों से कान्स में अपने डेब्यू को लेकर लाइमलाइट में छाई हुई थीं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में पहली बार शिरकत करने वाली माहिरा ने रेड कार्पेट पर सभी का दिल जीत लिया. (Photo: mahirahkhan)
पहली ही अपियरेंस से माहिरा ने सबका दिल जीत लिया. (Photo: mahirahkhan)
कान्स पहुंचते ही माहिरा ने सबसे पहले इस तस्वीर के साथ फैंस को बताया था कि वो रेड कार्पेट पर शिरकत करने के लिए वहां पहुंच गईं हैं. (Photo: mahirahkhan)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -