PICS: मलाइका अरोड़ा के साथ देर रात पार्टी करते दिखे अर्जुन कपूर, साथ थीं करीना और करिश्मा
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अक्सर ही अपनी दोस्ती को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. एक बार फिर से ये दोनों साथ में लेट नाइट पार्टी करते दिखाई दिए. इस दौरान इनकी काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें हम आपको लिए लाए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेत्री करिश्मा कपूर भी तान्या की पार्टी में काफी ग्लैमरस अंदाज में शिरकत करने पहुंची. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि अभिनेत्री जैकलीन भी इस पार्टी में काफी मस्ती करती दिखाई दे रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि सेंटर ऑफ अटेंशन तो बेबो ही रहीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें ये सभी की ये तस्वीरें स्टाइलिस्ट तान्या घावरी के बर्थडे सेलिब्रेशन की हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करीना ने बालों का हाई बन बनाया हुआ था साथ ही हाई हील्स में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस पार्टी में करीना कपूर खान रेड वन पीस ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि इस पार्टी में मलाइका का पूरा गर्ल गैंग भी नजर आया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि मलाइका से तलाक के बाद उनके एक्स हसबेंज अरबाज खान भी मॉडल जियोर्जिया के साथ अपने रिलेशन को लेकर काफी लाइमलाइट में रहते है. खबरें हैं कि दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लैक्मे फैशन वीक के बाद दोनों अक्सर ही साथ में गुड टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके बाद से ये दोनों एक दूसरे के साथ नजर नहीं आए ऐसे में लैक्मे फैशन वीक और फिर शनिवार रात जब दोनों इस अंदाज में नजर आए तो सबकी निगाहे इनपर थम गईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि जब मलाइका का अरबाज खान से तलाक हुआ था तो कई रिपोर्ट्स के अनुसार इस तलाक का कारण अर्जुन और मलाइका की दोस्ती को बताया गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कुछ ही दिनों पहले अर्जुन और मलाइका लैक्मे फैशन वीक 2018 में एक साथ ऑडियंस में बैठे दिखाई दिए उस समय भी दोनों की दोस्ती के खूब चर्चे हुए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मलाइका और अर्जुन कपूर की दोस्ती हमेशा से ही सुर्खियों में रही है, चाहे वो मलाइका और अरबाज के तलाक से पहले हो या इसके बाद. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान उनकी काफी सारी खास तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें हम आपके लिए लाए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि इस दौरान ये दोनों अपनी अलग-अलग गाड़ियों में बैठी नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कुछ ही दिनों पहले अर्जुन और मलाइका को एक साथ एक ही गाड़ी में देखा गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मलाइका का बहन और करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा कुछ इस अंदाज में तान्या घावरी की बर्थडे पार्टी में शिरकत करने पहुंचीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -