मल्लिका शेरावत की ये तस्वीरें देखकर याद आ जाएगी 'मर्डर' की 'सिमरन'
फैंस को मल्लिका की फिल्मों का काफी इंतजार है. (तस्वीर: mallikasherawat)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा की रहने वाली मल्लिका ने दिल्ली विश्वविद्धालय से पढ़ाई की है. (तस्वीर: mallikasherawat)
बॉलीवुड डेव्यू फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' में मल्लिका का रोल छोटा ही था, लेकिन इसके बाद उनके करियर ने तेज रफ्तार पकड़ ली थी. (तस्वीर: mallikasherawat)
मल्लिका की ये तस्वीरें देखने के बाद उनकी उम्र का अंदाजा शायद ही कोई लगा पाए. आपको बता दें कि मल्लिका की उम्र 41 साल है. (तस्वीर: mallikasherawat)
मलिलका की तस्वीरों से साफ है वो इन दिनों अपना पूरा समय घूमने और मस्ती में लगा रही हैं. (तस्वीर: mallikasherawat)
जैसे ही मल्लिका सोशल मीडिया पर अपनी कोई तस्वीर पोस्ट करती है फैंस उसपर लाइक और कमेंट करने में जुट जाती हैं. (तस्वीर: mallikasherawat)
मल्लिका सबसे ज्यादा लोकप्रिय अपने हॉटनेस को लेकर ही हैं. ऐसे में फिल्मों से ज्यादा इंतजार फैंस को मल्लिका की तस्वीरों का रहता है. (तस्वीर: mallikasherawat)
मल्लिका का सोशल मीडिया एकाउंट देखें तो उन्होंने इसे अपने भांजे की क्यूट तस्वीरों और अपनी हॉट फोटोज से सजाया हुआ है. (तस्वीर: mallikasherawat)
मल्लिका इन दिनों अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं इसके साथ ही वो अपने भांजे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं हैं. (तस्वीर: mallikasherawat)
मल्लिका के फैंस काफी समय से उन्हें फिल्मों में देखने के लिए बेचैन हैं लेकिन क्या आप जानते हैं मल्लिका इन दिनों क्या कर रही हैं. (तस्वीर: mallikasherawat)
साल 2003 में फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली मल्लिका शेरावत सबसे ज्यादा लोकप्रिय इमरान हाशमी के साथ साल 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' के जरिए ही हुईं. (तस्वीर: mallikasherawat)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -