BIRTHDAY SPECIAL: बिहार के छोटे से गांव में जन्मे मनोज कैसे बन गए बॉलीवुड के 'अल पचीनो'
टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक मनोज बाजपेयी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से रिजेक्ट होने के बाद सुसाइड तक करने का मन बना रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनोज बाजपेयी को कॉमर्शियल फिल्म के बजाए लीक से हट कर फिल्में करने के लिए जाना जाता है.
बॉलीवु़ड अभिनेता मनोज बाजपेयी आज 47 साल के हो गए हैं. बिहार के पश्चिमी चंपारण के छोटे से गांव बेलवा में जन्मे मनोज वाजपेई आज बॉलीवुड के उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्होंने एक्टिग में एक अलग मिसाल कायम की है. मनोज वाजपेई अपने काम को लेकर इतने सतर्क रहते हैं कि उनके लिए बड़े बैनर में काम करने के बजाए अच्छी स्क्रिप्ट पर काम करना ज्यादा माएने रखता है. आइए जाने बिहार एक छोटे से गांव का लड़का कैसे बना बॉलीवुड का अल पचीनो!
अपने स्ट्रगल के दौरान मनोज बाजपेयी ने एक लड़की से शादी की जिसके साथ बाद में उनका तलाक हो गया. 2006 में मनोज वाजपेई ने नेहा के साथ शादी कर ली. दोनो की एक बेटी है.
मनोज बाजपेयी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज के छोटे से गांव बेलवा में 1969 में जन्मे हैं उनके पिता किसानी किया करते थे.
मनोज बाजपेयी की तरफ दर्शकों का ध्यान उस वक्त गया जब वो रामगोपल वर्मा की फिल्म 'सत्या' में भीखू मात्रे के विलेन के किरदार में नजर आए.
रुपहले परदे पर मनोज बाजपेयी शेखर कपूर की चर्चित फिल्म 'बैंडिट क्वीन' में नजर आए, इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने डाकू मान सिंह का किरदार निभाया था.
'गैंस ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्म में जबरदस्त एक्टिग की बदौलत मनोज बाजपेयी को बॉलीवुड का अल पचीनो भी कहा जाता है.
फिल्म 'सत्या' और 'शूल' के लिए मनोज बाजपेयी को दो बार नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिल चुके हैं.
मनोज बाजपेयी के करियर की दूसरी सक्सेसफुल फिल्म 'शूल' थी जिसमें उन्होने एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था जो करप्शन और गुंडागर्दी से लड़ता है.
अपने करियर की शुरुआत मनोज बाजपेयी ने 1995 में दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने सीरियल 'स्वाभिमान' में काम करने से की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -