Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फैमिली के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, देखें तस्वीरें
भाई के साथ मानुषी छिल्लर (Photo: ABP News)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूजा करने के बाद मानुषी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. (Photo: ABP News)
छिल्लर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली छठी भारतीय महिला है. सबसे पहले रीता फारिया ने वर्ष 1966 में मिस वर्ल्ड का ताज पहना था. (Photo: ABP News)
इसके बाद ऐश्वर्या राय ने वर्ष 1994, डायना हेडन ने 1997, युक्ता मुखी ने 1999 और प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. (Photo: ABP News)
सिद्धिविनायक मंदिर से मानुषी की कुछ ये तस्वीरें एबीपी न्यूज़ के पास आई हैं. (Photo: ABP News)
उन्होंने यहां पहुंचने के बाद एक ट्वीट कर कहा, ‘‘घर वापस लौटकर अच्छा महसूस हो रहा है. शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद भारत.’’ (Photo: ABP News)
कल जब मानुषी वापस इंडिया लौटीं तो एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. इसके बाद मानुषी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं हर उस व्यक्ति का आभार जताती हूं जो मेरे स्वागत के लिए आया. यह जबर्दस्त था और मैं आपके समर्थन की आभारी हूं. मुझ पर प्यार बरसाने के लिए आपका शुक्रिया.’’ (Photo: ABP News)
17 साल के बाद भारत को मिस वर्ल्ड का ख़िताब दिलवाने वाली मानुशी चिल्लर भारत आते ही बप्पा के दर्शन के लिए अपने माता पिता और भाई के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुचीं. (Photo: ABP News)
पूरे परिवार ने साथ मिलकर सोमवार सुबह बप्पी की पहली आरती की और तहे दिल से मानुषी की इस सफलता के लिए बाप्पा को शुक्रिया कहा. (Photo: ABP News)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -