मिस वर्ल्ड बनने के बाद पहली बार फिल्मी सितारों के साथ रेड कार्पेट पर उतरीं मानुषी छिल्लर
आपको यहां एक दिलचस्प जानकारी दे दें कि जब मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता के दौरान 'नगाड़ा संग ढोल' गीत पर नृत्य किया तो सह-प्रतियोगियों को लगा था कि वह 'बॉलीवुड अभिनेत्री' हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि मानुषी का इरादा फिलहाल बॉलीवुड में कदम रखने का नहीं है. वह विश्व सुंदरी का कार्यकाल पूरा होने के बाद अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं.
रेड कार्पेट पर मानुषी शिमरी shimmery गाउन में पहुंची थीं और बिल्कुल प्रिंसेज लग रही थीं.
'मिस कैंपस प्रिंसेस' और 'मिस हरियाणा' का खिताब जीत चुकीं मानुषी ने कहा, मैं खुश हूं कि विश्व सुंदरी प्रतियोगिता ने मेरी परियोजनाओं में गहरी दिलचस्पी ली है. अब, मैं इसका विस्तार कर सकती हूं और बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंच सकती हूं.
मिस वर्ल्ड बनने के बाद कल मानुषी छिल्लर मुंबई में आयोजित Filmfare Glamour And Style Awards में शिरकत करने पहुंची जहां बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों के साथ वो रेड कार्पेट पर नज़र आईं.
यहां पर मानुषी मिस वर्ल्ड का क्राउन पहनकर पहुंची थीं.
(Photos: Manav Mangalani)
(Photos: Manav Mangalani)
हरियाणा के सोनीपत जिले में ऑल-गर्ल्स मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई करते हुए मानुषी ने चीन के सान्या में विश्व सुंदरी 2017 का ताज जीता, लेकिन यह चकाचौंध उन्हें शिक्षा से दूर नहीं ले जा सका है.
बता दें कि मिस वर्ल्ड बनने के बाद से ही मानुषी की बॉलीवुड में डेब्यू की अटकलें तेज हो गई हैं. पिछले दिनों ऐसी खबर भी आई कि उन्हें सलमान खान लॉन्च करने वाले हैं.
हाल ही में मानुषी से जब एक इंटरव्यू में बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''फिलहाल तो मैं विश्व सुंदरी के रूप में अपनी यात्रा को लेकर उत्साहित हूं, क्योंकि यह एक वर्ष अविश्वसनीय होने वाला है. बॉलीवुड के बारे में वाकई मैंने नहीं सोचा है, उसके बाद देखते हैं क्या होता है क्योंकि मुझे अपनी पढ़ाई भी पूरी करनी है, और इसके लिए मुझे कॉलेज वापस लौटना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -