Met Gala 2019: बार्बी डॉल बनकर इवेंट में पहुंची दीपिका पादुकोण, देखें बेहद खूबसूरत तस्वीरें
सभी तस्वीरें - सोशल मीडिया
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसस पहले साल 2017 में ट्रीपल एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज के माध्यम से दीपिका विदेश में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं.
यह तीसरी बार है जब दीपिका इस समारोह में शामिल हुईं. साल 2017 में वह पहली बार मेट गाला में आई थी जिसमें उन्होंने टॉमी हिलफिगर के एक सिंपल सफेद ड्रेस को पहना था और पिछले साल दीपिका, रेड गाउन और इसके साथ रेड हील्स में नजर आईं थी.
होठों पर बरगंडी लिपस्टिक और पर्पल आई मेकअप के साथ दीपिका ने इस बार्बी लुक को तैयार किया और डायमंड इयररिंग्स और हाथों में कफ के साथ दीपिका ने इस लुक को कंप्लीट किया.
अपने लुक में थोड़ा सा फंकी करने के लिए दीपिका ने हाई पोनीटेल बनाया जिसे बेज्वेल्ड पिंक हेयर बैंड के साथ सजाया.
मेट गाला 2019 के लिए दीपिका ने जैक पोसेन के मेटेलिक पिंक ल्यूरेक्स जेक क्वार्ड गाउन को चुना जिसमें 3डी प्रिंट के छोटे-छोटे डिजाइन बने हुए थे जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों ड्रेस पर कढ़ाई की गई हो.
मेट गाला 2019 के लिए दीपिका ने जैक पोसेन के मेटेलिक पिंक ल्यूरेक्स जेक क्वार्ड गाउन को चुना जिसमें 3डी प्रिंट के छोटे-छोटे डिजाइन बने हुए थे जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों ड्रेस पर कढ़ाई की गई हो.
सोमवार की शाम यहां के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में गुलाबी रंग के स्ट्रैपलेस गाउन पहनी दीपिका ने जब अपना कदम रखा तो उन्हें देख वहां मौजूद हर कोई चकित रह गया.
दीपिका पादुकोण, मेट गाला 2019 में बार्बी के अवतार में दिखीं. इस कार्यक्रम में दीपिका जैक पोसेन के गाउन में नजर आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -