नुसरत जहां की शादी में मिमी ने अदा की थी ये रस्म, शगुन में जीजा से नेक में मिले इतने सारे पैसे
अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने इस्तांबुल में शादी रचाई है. सोशल मीडिया पर इस ग्रैंड वेडिंग की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताया जा रहा है कि मिमी ने नुसरत को शादी की पहली मेहंदी लगाई थी. इसके साथ ही नुसरत के पति निखिल ने शगुन के तौर पर मिमी को एक लाख एक रुपए दिए.
नुसरत शादी के इंडिया लौट आई हैं. और उन्होंने मंगलवार को सदन की सदस्यता की शपथ भी ली है. हालांकि अब उनकी शादी से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है. मिमी चक्रवर्ती और नुसरत बेस्ट फ्रेंड्स हैं और कई बार साथ में स्पॉट की जाती हैं.
मिमी और नुसरत दोनों ही बांग्ला फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और इनकी दोस्ती पुरानी है. ऐसे में नुसरत की शादी में भी मिमी ने खूब मस्ती की. मस्ती के साथ साथ मिमी ने इस ग्रैंड वेडिंग में कुछ रस्में भी अदा की.
बाद में नुसरत और निखिल ने क्रिश्चयन रीति-रिवाज से शादी रचाई. नुसरत ने इसकी कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
गौरतलब है कि मिमी जादवपुर से सांसद बनी हैं, वहीं नुसरत बशीरहाट सीट से सांसद चुनी गईं.
आपको बता दें कि नुसरत और निखिल की शादी 19 जून को हुई थी. नुसरत ने अपने बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में शादी की है.
पहले इनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई. इस दौरान कपल फेमस डिजाइनर सब्यसाची के आउटफिट्स में नजर आया.
शादी की वजह से वे पहले शपथ नहीं ले पाई थीं, इसलिए मंगलवार को मिमी और नुसरत ने साथ में शपथ ली, इसकी वीडियो भी सामने आई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -