नोटबंदी: पीएम मोदी से सवाल किया तो ट्विटर पर ट्रॉल हुईं मिनी माथुर
मिनी माथुर ने ट्विटर पर लिखा, 'डियर प्राइम मिनिस्टर. कुछ भी खरीदने के लिए किसी के पास कैश नहीं है. प्लान क्या है सर?' इसी सवाल के बाद पीएम मोदी के समर्थकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेर लिया और खूब ट्रॉल किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि मिनी माथुर टीवी की जानी मानी होस्ट हैं और I, Me Aur Main फिल्म में नजर आ चुकी हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'कालाधन रखने वालों का समर्थन करके क्या आप भी गुल पनाग की तरह आम आदमी पार्टी से टिकट चाहती हैं? दोस्तों चलो इसके सभी शो को बायकॉट करते हैं.' इसके बाद मिनी माथुर ने जवाब दिया, 'हां प्लीज मेरे शो को बायकॉट कीजिए. इससे मैं बर्बाद हो जाऊँगी.'
अच्छी बात ये थी कि मिनी ने ट्रॉल करने वालों को बहुत ही दिलचस्प तरीकों से जवाब दिए.
इसके बाद आज मिनी माथुर ने लिखा, 'सरकार से सवाल पूछने को लोग एंटी बीजेपी समझ लेते हैं और इसे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का समर्थन समझ लते हैं, यह हास्यास्पद है. मैं सिर्फ देश के साथ हूं. समझे मूर्खों.'
एक यूजर ने लिखा, 'आजकल ये ट्रेंड में है कि आप किसी टॉपिक को लो और उसे पीएम के नाम से जोड़ दो फिर आप लाइमलाइट में आ जाओगे. आप अपना मुंह बंद रखिए इससे देश का भला होगा.' मिनी माथुर ने इसे जवाब में लिखा- अच्छा. मुझे और भी ट्रेंड्स के बार में बताओ प्लीज.
एक यूजर ने लिखा, 'अपने हसबैंड का डेबिट या क्रेडिट कार्ड यूज करो. क्या आप ब्लैकमनी से अपना घर चलाती हैं?' इस पर जवाब देते हुए मिनी माथुर ने व्यंग करते लिखा- सरप्राइज सरप्राइज. अब महिलाओं ने काम करना शुरू कर दिया है. हमारे पास भी कार्ड है.
500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद देशभर में अफरा-तफरी जैसा माहौल है. एकतरफ जहां इस फैसले की लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इसकी आलोचना भी हो रही है. बॉलीवुड के बड़े सितारों ने इस फैसले की वजह से परेशान हैं. कल बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनी माथुर ने भी प्रधानमंत्री मोदी से कैश को लेकर सवाल किया जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर लिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -