2018 में इन बड़े स्टार्स की फिल्मों में होगा क्लैश, ये है इस साल की Most Awaited फिल्मों की लिस्ट
सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ 21 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म से सारा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म की कहानी में 2013 में उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ के कुछ घटनाक्रमों पर आधारित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहानायक और मिस्टर परफेक्शनिस्ट पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में काम करते नजर आएंगे. फिल्म में इऩ दोनों के अलावा फातिमा फना शेख और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 7 नबंवर को रिलीज होगी.
15 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' रिलीज होगी. ये फिल्म आजादी के बाद हॉकी के खेल पर आधारित है. पहले कहा जा रहा था कि ये फिल्म पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह के जीवन पर आधारित है. हालांकि बाद में ये साफ कर दिया गया कि फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है लेकिन बायोपिक नहीं.
बेटी आदिरा को जन्म देने के बाद रानी मुखर्जी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी 23 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है. फिल्म में रानी एक ऐसी टीचर का किरदार निभा रही हैं जिसे बोलने में समस्या है और वो बोलते-बोलते अटक जाती हैं. इस दिन ये फिल्म जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु से टकराएगी.
इसके बाद बॉलीवुड पर दो बड़ी फिल्में टकराएंगी. जिसमें एक ओर होंगे साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार व दूसरी ओर होंगी कंगना रनौत. रजनी-अक्षय की 2.0 और कंगना की मणिकरणिका अप्रेल 27 को रिलीज होंगी. अब देखना होगा कि दर्शकों को किसकी फिल्म ज्यादा पसंद आती है. हालांकि विषय की बात करें तो दोनों ही फिल्में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं.
2018 का फर्स्ट बिग क्लैश 26 जनवरी के दिन होने वाला है. इस दिन अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और सिद्धार्थ मल्होत्रा व मनोज बाजपेयी की 'अय्यारी' रिलीज होगी. दोनों ही फिल्मों की कहानी और विषय एक दुसरे बिल्कुल अलग हैं.
2017 में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. कुछ फिल्मों को अगर नजर अंदाज कर दिया जाए तो अधिकतर बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धाराशाई हो गई. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 2018 में कई बड़े बजट और बड़े स्टार्स की फिल्में आने वाली हैं. इन फिल्मों से काफी उम्मीदे हैं स्टार्स को और दर्शकों को भी.
शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जीरो का नाम और टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. साल के पहले दिन फिल्म का नाम रिवील करने वाले किंग खान की ये फिल्म 2018 की आखिरी रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.
मराठी फिल्म 'सैराट' का रिमेक ''धड़क'' 6 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म से शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपना डेब्यू करेंगी. फिल्म का निर्देशन शंशाक खेतान कर रहे हैं.
तैमूर के जन्म के बाद करीना कपूर अब बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. करीना कपूर फिल्म विरे दी वेडिंग से वापसी करेंगी. फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर, स्वारा भास्कर और शिखा नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन शंशाक घोष कर रहे हैं.फिल्म 18 मई को रिलीज होगी.
सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी साल की पहली रिलीज है. इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ कई मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे. फिल्म एक डार्क कॉमेडी है और फिल्म का निर्देशन अक्षत वर्मा ने किया है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को काफी पसंद किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -