MTV म्यूजिक अवॉर्ड्स में रेड कार्पेट पर दिखा दीपिका पादुकोण का जलवा, देखें PICS
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने 'MTV EMAs' अवॉर्ड्स के दौरान इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर पहली बार नजर आई हैं. दीपिका के इस लुक की काफी चर्चा हो रही है. (Photo: AFP)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप भी बताइए कि आपको दीपिका की ये ड्रेस कैसी लगी.
इसके साथ ही दीपिका इस अवॉर्ड शो में अपनी को-स्टार नीना डोबरेव के साथ कनाडाई सिंगर 'द वीकेंड' को बेस्ट म्यूज़िक वीडियो अवार्ड भी दिया. (Photo: AFP)
दीपिका की हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी. (Photo: AFP)
(Photo: Instagram)
नीदरलैंड के रोटरडम शहर में होने वाले इस अवॉर्ड समारोह में दीपिका पादुकोण छाई रहीं. (Photo: AFP)
उनके इस लुक की कल से ही खूब चर्चा हो रही है. (Photo: AFP)
बॉलीवुड ब्लंडर के नाम से लिखा है, 'इंडियन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हो सकता है कि इस ड्रेस में खूबसूरत लग रही हों लेकिन ग्रीन ब्रालेट और स्कर्ट का उनका ये कोंबो उनकी सेंसेसनल फीगर के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है.' (Photo: AFP)
हालांकि इंटरनेशनल वेबसाइट डेली मेल ने दीपिका की इस ड्रेस को सबसे खराब करार दिया है. (Photo: AFP)
इस शो में दीपिका अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' को प्रमोट करती भी दिखीं. (Photo: AFP)
डिज़ाइनर मोनिशा जयसिंह और शालीना नथनी द्वारा तैयार की गई इस ड्रेस में दीपिका पादुकोण बहुत खूबसूरत लग रही थीं. (Photo: AFP)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -