नोटबंदी के विरोधियों को नाना की खरी-खरी, पीएम की तारीफ के बाद सेना को बताया असली हीरो!
नोटबंदी को लेकर एक तरफ जहां सरकार हालात सामान्य करने में जुटी हैं वहीं विपक्ष हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. इन सबके बीच एक अभिनेता बॉर्डर पर पहुंचा और उसने नोटबंदी का समर्थन किया है. सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने वाले नाना पाटेकर ने कहा है कि अगर सीमा पर जवान फायरिंग का डटकर मुकाबला कर रहे हैं तो हम नोटों के लिए दिक्कत नहीं सह सकते. आगे जानें, नाना ने पीएम और बीजेपी की तारीफ में क्या-क्या कहा है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री मोदी ने कल ही कड़क चाय की बात की थी और आज नाना पाटेकर मीठी चाय की चुस्की ले रहे हैं और नोटबंदी का बेबाकी से समर्थन कर रहे हैं
देश पिछले पांच दिनों से लाइन में खड़ा है. बैंकों-एटीएम के सामने भीड़ कम नहीं हो रही. लोग सरकार के फैसले के समर्थन में हैं तो कुछ का दर्द फैसले पर भारी पड़ रहा है. नाना पाटेकर कहते हैं कि जब सीमा पर जवान फायरिंग के बीच डटे हुए हैं तो क्या हम थोड़ी दिक्कत नहीं सह सकते.
नाना पाटेकर ने पीएम के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'बिल्कुल कड़वी नहीं है.. बिल्कुल.. फर्स्ट क्लास मीठी है चाय.. कड़वा घूंट पीना ही पड़ेगा..' उन्होंने सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम तो नकली हीरो हैं असली हीरो तो आप हैं.
सामाजिक मुद्दों पर बनी सुपरहिट फिल्में दे चुके नाना पाटेकर समाज के मुद्दों पर भी बेबाकी से राय रखते हैं. मराठवाड़ा के सूखे की बात हो या पाकिस्तान कलाकारों के बैन का समर्थन नाना मदद का हाथ भी बढ़ाते हैं और विरोधियों पर हमला भी जमकर करते हैं. नाना पाटेकर जम्मू के कठुआ बीएसएफ के जवानों का हौसला बढाने पहुंचे थे.
आपको बता दें कि Pok में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना की तारीफ करते हुए नाना ने कहा था, 'मैं सेना में था, मैंने वहां ढ़ाई साल गुजारा है तो मुझे मालूम है कि हमारे सबसे बड़े हीरो कौन हैं. हमारे जो जवान हैं इनसे बड़े हीरो कोई हो नहीं सकते हैं दुनिया में.'
नाना ने कहा, '10-15-20-25 दिन इतना सहना जरूरी है.. बच्चे शेलिंग, फायरिंग में डटे हुए हैं. हम इतना भी नहीं सह सकते.' नाना पाटेकर ने नोटबंदी पर राजनीति करने वालों पर भी करारा हमला बोला है और प्रधानमंत्री के फैसले की तारीफ की है.
दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने पाकिस्तानी कलाकार बैन मुद्दे पर कहा था, 'मुझे लगता है पाकिस्तान कलाकार ये बाते बाद में, पहले मेरा देश. देश के अलावा मैं किसी को जानता नहीं और ना ही मैं जानना चाहूंगा. कलाकार देश के सामने खटमल के बराबर हैं. हमारी कीमत कुछ नहीं है. पहले देश है.'
नाना ने आगे कहा, 'कड़वा नहीं लगता.. कड़वा क्या है.. मेरे पास कड़वा क्या है. जाली क्या है.. डरने की जरूरतन हीं है.. कुछ लोगों को तो होना ही था..'
पाकिस्तान की तरफ से लगातार की जा रही फायरिंग का बीएसएफ मुंहतोड़ जवाब दे रही है. 100 से ज्यादा बार पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है. नाना पाटेकर कल भी बॉर्डर पर ही रहेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. जवानों के बीच नाना ने अपने मशहूर डायलॉग भी सुनाए.
नाना ने कहा, 'बीजेपी को भी डर हो सकता था लेकिन उन्होंने देश के लिए सोचा. हालांकि मैं बीजेपी का नहीं हूं. उन्होंने देश को इंपोर्टेंस दी है.'
जवानों के बीच पहुंचे नाना पाटेकर ने अपनी ट्रेनिंग के दिनों के किस्से सुनाए. 29 सितंबर को हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर तनाव बढ़ा है. बीएसएफ जवानों के बीच नाना पाटेकर कहते हैं कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -