पाक कलाकारों पर नाना का सलमान को जवाब, देश के आगे कलाकार अहम नहीं
वहीं सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी ने कहा, “बैन की मांग करने वाले ये लोग होते कौन हैं? किस अधिकार से ये बैन की मांग कर रहे हैं? इम्पा का एक भी सदस्य निर्माता पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं कर रहा है. इससे सबसे ज्यादा नुकसान करन जौहर और रितेश सिधवानी को हुआ है, जिन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ अपनी फिल्म लगभग पूरी कर ली थी.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनामचीन सेलेब्रिटी सुहेल सेठ सलमान खान के खिलाफ हैं उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि अगर पाकिस्तानी कलाकार वीजा पर आते हैं तो उनके कुछ आतंकवादी भी वीजा लेकर भारत आते हैं. वीजा के आधार पर उनके बेशर्म व्यव्हार की माफी नहीं मिल सकती है.
इससे पहले सैफ अली खान और करण जौहर भी पाकिस्तानी कलाकारों का बॉलीवुड में काम करने को पर समर्थन कर चुके हैं. जबकि इंडियन मोशन पिचर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने पाक कलाकारों के साथ काम करने से मना किया है.
वहीं सलमान खान के बयान पर फिल्म जगत से मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों को वापस जाने के लिए कहना ठीक नहीं. जबकि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि ये फैसला सरकार का काम है.
आपको बता दें कि राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने सर्जिकल स्ट्राइक से पहले भी पाक कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी दी थी और कहा था कि ऐसा नहीं किया तो घर में घुसकर मारेंगे. गौरतलब है कि करन जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में पाक कलाकर फवाद खान हैं. शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस में महिरा खान अभिनय कर रही हैं. दोनों ही वापस पाक लौट चुके हैं.
संजय राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा,जब देश संकट में है और पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की संभावना है तो उनके पिता सलीम खान को चाहिए कि वह उन्हें घर में ही बंद रखें, क्योंकि किसी को नहीं पता कि वह क्या बोलेंगे और अपने पिता का अपमान करेंगे.
MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि भारतीय टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम करने वाले पाक कलाकार जासूस भी हो सकते हैं. पाक कलाकारों को लेकर सलमान के बयान का योगी आदित्यनाथ ने बचाव किया है. आदित्यनाथ ने कहा, 'लड़ाई कलाकारों के खिलाफ नहीं आतंकियों के खिलाफ है.'
BJP सांसद और गायक मनोज तिवारी ने सलमान के बयान को गलत बताया. कहा, 'पाक में भारतीय फिल्मों पर बैन के बारे में क्यों नहीं बोलते सलमान.' आपको बता दें कि पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करते हुए सलमान खान ने कहा था कि वो कलाकार हैं आतंकवादी नहीं.
पाक कलाकारों का समर्थन करने पर सलमान खान पर चौतरफा हमला हो रहा है. राज ठाकरे ने कहा, 'सलमान नकली गोलियां खाते हैं.' शिवसेना ने कहा, 'सलीम अपने बेटे को घर में बंद रखें.' राज ठाकरे ने उन्हें पाकिस्तान जाकर काम करने की नसीहत भी दी है.
अभिजीत ने एक और ट्वीट में कहा, हमारी कानूनी व्यवस्था की वजह से सलमान फ्री घूम रहा है और आतंकवाद का समर्थन कर रहा है. हमें ज्ञान दे रहा है. आगे जानें, अभी तक सलमान के इस बयान पर मशहूर नेता-अभिनेताओं ने क्या-क्या कहा है?
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकी हमले के बाद राज ठाकरे की पार्टी ने पाकिस्तानी कलाकारों को वापस अपने देश जाने की धमकी दी थी. लेकिन सलमान खान ने कहा था कि इसमें पाक कलाकारों का क्या दोष है. आगे की तस्वीर में जानें सिंगर अभिजीत ने सलमान को लेकर किया है विवादित ट्वीट...साथ ही यह भी जानें कि सलमान के बयान के बाद किसने क्या-क्या कहा है?
अभिजीत ने एक और ट्वीट में कहा, 'फवाद खान ने पाकिस्तान के लिए वफादारी दिखाई लेकिन सलमान को भारत के प्रति अपनी वफादारी दिखाने में शर्म आती है.'
एक दूसरे ट्वीट में अभिजीत ने कहा, 'देश में कमाओ, दारू पार्टी, लोगों को कुचलो, हिरन मारो, पाक वफ़ादारी, देश में ग़द्दारी, शर्मिंदा हूँ एक समय मैंने उसका साथ दिया था. लोगों की गालियां खाई.'
अभिजीत यहीं पर नहीं रुके एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तानी और भारतीय कलाकरों में एक बात समान है, दोनों भारत के पैसे, फेम और प्यार का मजा लेते हैं, लेकिन दोनों एंटी इंडिया है.'
पाकिस्तानी एक्टर्स और कलाकारों के सलमान खान के समर्थन के बाद सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान के खिलाफ ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सलमान को लेकर कई ऐसे ट्वीट किए हैं जिसे जान सलमान के फैंस अभिजीत से नाराज हो सकते हैं. अपने एक ट्वीट में अभिजीत ने लिखा, सुपरस्टार्स पाकिस्तान की उरी पर अटैक, 'लोगों को गोली मारने और भारतीयों को काटने की खबरें नहीं पढ़ते. वे पाकिस्तानियों के साथ शूटिंग में बिजी रहते हैं.'
दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा, 'मुझे लगता है पाकिस्तान कलाकार ये बाते बाद में, पहले मेरा देश. देश के अलावा मैं किसी को जानता नहीं और ना ही मैं जानना चाहूंगा. कलाकार देश के सामने खटमल के बराबर हैं. हमारी कीमत कुछ नहीं है. पहले देश है.'
उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि काम करने के लिये वीजा भारत सरकार ने दिया है लेकिन जब जंग की स्थिति हो तो अलग बात होती है. जब स्थिति सामान्य होगा तब क्या राजनीतिक निर्णय होता है उस पर निर्भर करेगा.
नाना यहीं पर नहीं रुके और अपने अंदाज में उन्होंने कहा कि हम तो बहुत ही मामूली और नकली लोग है. हम जो कुछ बोलते हैं उसके उपर ध्यान मत दो. आपको समझ में आया मैं किनके बारे में बोल रहा हं. मैं उन्हीं के बारे में बोल रहा हूं. हम जो पट्टर-पट्टर करते हैं उसपर ध्यान मत दीजिए. इतनी अहमियत मत देना किसी को. उनकी औकात नहीं है उतनी अहमियत की.
अभिनेता नाना पाटेकर ने आज पुणे में पाकिस्तान कलाकार के भारत में काम करने को लेकर फिल्म स्टार सलमान खान पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि पहले देश है फिर कुछ आता है. पहले हमारे जवान हैं वे ही असली हीरो हैं. हम बहुत पीछे हैं. नाना यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने सलमान और पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर कई बातें कही हैं...जानें आगे...
नाना ने आगे कहा, 'पाकिस्तानी कलाकार जो हैं उनको सलमान ने कहा कि वीजा दिया है सरकार ने...सलमान ने कहा कि वे आतंकवादी नहीं हैं. दोनों बातें सही हैं लेकिन मैंने कहा कि जब जंग होती है तो हमको अलग होना चाहिए. जब जंग नहीं होगी तो बाद में सरकार इसपर निर्णय करेगी.'
नाना ने आगे कहा, 'मैं सेना में था, मैंने वहां ढ़ाई साल गुजारा है तो मुझे मालूम है कि हमारे सबसे बड़े हीरो कौन हैं. हमारे जो जवान हैं इनसे बड़े हीरो कोई हो नहीं सकते हैं दुनिया में.'
नाना पाटेकर ने कहा, 'मुझे लगता है पाकिस्तान कलाकार ये बाते बाद में, पहले मेरा देश. देश के अलावा मैं किसी को जानता नहीं और ना ही मैं जानना चाहूंगा. कलाकार देश के सामने खटमल के बराबर हैं. हमारी कीमत कुछ नहीं है. पहले देश है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -