Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
धोनी पर बन रही फिल्म पर गंभीर ने उठाया सवाल, डायरेक्टर ने दिया कुछ ऐसा जवाब!
जबकि 2011 में विश्वकप जीतने वाली टीम के कप्तान को लेकर सवाल पूछे जाने पर गंभीर ने कहा था कि कोई भी टीम मैच जिताती है उसमें कप्तान से ज्यादा टीम का योगदान होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले भी गंभीर धोनी और टीम इंडिया को लेकर कई बयान देते रहे हैं. हाल ही में गंभीर ने विराट कोहली को धोनी से बेहतर फिनिशर करार दिया था.
इसी महीने 30 तारीख को रिलीज़ होने वाली धोनी की बायोपिक के आने से ठीक पहले गंभीर का ये बयान साफ दर्शाता है कि धोनी और गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह कहानी हमारे अंदर के नायक की कहानी है. यह बहुत प्रेरक कहानी है. यह किसी की भी हो सकती है. एमएस धोनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. इससे आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा.’’
अब इसी सिलसिले में ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के निर्देशक नीरज पांडेय का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि किसी फिल्मकार को हर मुद्दे के बारे में बात करनी चाहिए.
फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी.
फिल्म में शीर्ष किरदार अदा कर रहे सुशांत सिंह राजपूत ने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि कहानी कहने लायक है या नहीं.
इस बारे में जब नीरज पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दोनों पर फिल्में बनाई हैं. हम कहानी बनाते हैं. ऐसा नहीं है कि हर फिल्म किसी विशेष विषय पर आधारित हो. मुझे लगता है कि किस्सागोई की तरह हमें हर चीज की बात करनी होगी.’’
क्रिकेटर ने एक तस्वीर भी अपलोड की थी और क्रिकेटरों के जीवन पर फिल्म बनाने की आलोचना की थी.
गंभीर ने हाल ही में ट्वीट किया था कि उरी में आतंकी हमले में शहीद हुए 17 जवानों की जीवनी पर फिल्म बननी चाहिए क्योंकि देश के लिए जान न्योछावर करके उन्होंने सच्ची प्रेरणा दी है.
क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कुछ दिन पहले कहा था कि किसी क्रिकेटर के बजाय उरी हमले के शहीदों की जीवनी पर फिल्म बननी चाहिए. गौतम गंभीर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में इस बात पर चर्चा होने लगी कि गौतम का निशाना धोनी पर आने वाली फिल्म पर है. आगे जानें, फिल्म धोनी के डायरेक्टर ने क्या बयान दिया है?
हालांकि गौतम ने बाद में ट्वीट कर कहा कि मैं किसी क्रिकेटर के बायोपिक के खिलाफ नहीं बल्कि इस कांसेप्ट के खिलाफ हूं. मैं अपने ऊपर बन रही बायोपिक के भी खिलाफ हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -